Siliguri Child Labour: देर रात नदी किनारे बाल मजदूरों से कराया जा रहा था अवैध खनन, तीन की मौत- एक गंभीर घायल
Three Child Labour Died: बंगाल के सिलीगुड़ी में बालासन नदी घाट से बालू और पत्थर निकालने पर पाबंदी है. इसके बावजूद भी यहां रात के अंधेरे में बच्चों से अवैध खनन कराया जाता है.
![Siliguri Child Labour: देर रात नदी किनारे बाल मजदूरों से कराया जा रहा था अवैध खनन, तीन की मौत- एक गंभीर घायल siliguri child laborers died after collapsing while picking sand and stones in matigara Siliguri Child Labour: देर रात नदी किनारे बाल मजदूरों से कराया जा रहा था अवैध खनन, तीन की मौत- एक गंभीर घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/06/61381bd27f4e84e369475c6fd4b484431678086410108124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Three Child Labour Died: पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा में रात के अंधेरे में नदी किनारे से चार बाल मजदूर बालू और पत्थर चुन रहे थे. इस दौरान अचानक गिरने से इनमें से तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि एक नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया.
दरअसल, जनवरी से बालासन नदी घाट से बालू और पत्थर निकालने पर पाबंदी है. स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि रात के अंधेरे में अब भी प्रशासन की नाक के नीचे से बालू और पत्थर निकालने का काम जारी है. इसी के चलते मासूमों की भी जान चली गई.
स्थानीय लोगों ने पुलिस के खिलाफ जताया रोष
बीती देर रात नदी किनारे काम करने के दौरान गिरकर 3 बाल मजदूरों की मौत हो गई. मृतकों की उम्र 13-14 के बीच थी. स्थानीय लोगों ने पुलिस के खिलाफ रोष जताया है. इस हादसे के बाद से ही प्रशासन की नींद उड़ी हुई है. पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)