नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी के लिए मास्क पहनना जरूरी है. इसी को देखते हुए कर्नाटक के बेलगाम में एक सुनार चांदी का मास्क बना रहा है और अब तक 100 से अधिक चांदी के मास्क की बिक्री भी हुई. चांदी के मास्क की कीमत 3500 है.


सुनार संदीप सागोनकर का कहना है इस लॉकडाउन के चलते बाकी अन्य व्यपारियों की तरह उनका व्यापार भी ठप था. इसी को देखते हुए उसने चांदी के मास्क बनाने का सोचा. जिसके बाद व्यापार देखते ही देखते बढ़ गया.


उनका कहना है कि लोग अब उन्हें चांदी के मास्क का ऑर्डर दे रहे हैं और कुछ लोग शादी में तोहफा देने के लिए इसे खरीद रहे है. उन्होंने बताया कि चांदी का ये मास्क का वजन 25 और 35 ग्राम का है. जिसकी कीमत 2500 से 3500 तक की है. उन्होंने इस मुखट की तुलना एन95 मास्क से की.


उनका कहना है कि मेरे इस आइडिया को अब और सुनार अपना रहे हैं और चांदी का मास्क बना उसी बिक्री कर रहे है. वहीं ग्राहक इसको सोने में भी बनवा सकते है. जिसकी कीमत 30 हजार हो सकती है.


ये भी पढ़े. मजदूरों के लिए बसों पर जंग जारी, कांग्रेस का आरोप- बॉर्डर पर खड़ी बसों को नहीं मिल रही एंट्री की इजाजत