नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने भारतीय राजस्व सेवा के वरिष्ठ अधिकारी सीमांचल दास को आईएमएफ वॉशिंगटन डीसी के कार्यकारी निदेशक के सलाहकार के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. उन्हें तीन साल के लिए नियुक्त किया गया है. यह जानकारी कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने ट्वीट कर दी है.
सीमांचल दास 1988 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आयकर) के अधिकारी हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के प्रिंसिपल स्पेशल डायरेक्टर के पद पर पहली बार सीमांचल दास को ही नियुक्त किया गया था.
ये भी पढ़ें-
IMF ने कहा- भारत दो साल पहले की तरह ही हासिल कर सकता है 7 फीसदी की विकास दर
डोनाल्ड ट्रंप को भेजा गया जहर वाला पैकेट, व्हाइट हाउस पहुंचने से पहले अमेरिकी अधिकारियों ने पकड़ा