नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी दमयंती बेन मोदी से हुई चेन स्नैचिंग की घटना सुलझ गई है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन इस मामले से एक और बात जो सामने आई है, वह पीएम मोदी के परिवार की सादगी है. आज के समय में जहां एक तरफ वीआईपी कल्चर हावी है, वहीं पीएम मोदी का परिवार इससे पूरी तरह से दूर है. उनके परिवार ने व्यक्तिगत मकसद से कभी भी पीएम के नाम का इस्तेमाल नहीं किया. पीएम मोदी की राजनीतिक यात्रा में उनके परिवार के लोग भी साथ दे रहे हैं.



जब दमयंती बने के साथ चेन स्नैचिंग की घटना हुई तो वे एक आम शख्स की तरह ही पुलिस स्टेशन गईं. इसके बाद दिल्ली पुलिसकर्मयों के व्यवहार की सराहना भी की. दमयंती बेन ने अपने साथ हुई इस घटना को झेला और किसी भी तरह के स्पेशल ट्रीटमेंट की मांग नहीं की. घटना से पता चला है कि प्रधानमंत्री का परिवार आज भी सार्वजनिक परिवहन और ऑटो से यात्रा करना पसंद करता है. यही नहीं वो लोग दिल्ली में एक गुजराती समाज धर्मशाला में ठहरे हुए थे.


-


बता दें कि पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी की बेटी दमयंती बेन मोदी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शनिवार को मामला दर्ज किया था. दमयंती बेन के अमृतसर से सुबह दिल्ली पहुंचने पर चैन स्नैचिंग की घटना हुई थी. इस मामले में रविवार को दोनों आरोपियों नोनू और बादल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दमयंती बने की पर्स में उनका फोन, पचास हजार रुपये, कुछ पेपर और दूसरे समान थे. ऑटो रिक्शा से उतरते समय दो स्कूटर सवार लोगों ने मोबाइल और पर्स झपट लिया था. वे अमृतसर से सुबह दिल्ली पहुंची थीं.


यह भी देखें