Singapore Air Show: सिंगापुर एयर शो में Tejas ने जीता लोगों का दिल, हवा में करतब दिखाकर किया रोमांचित
Singapore Air Show: सिंगापुर एयर शो से पहले भी वायुसेना तेजस मलेशिया में लिमा-2019 और दुबई एयर शो ( 2021) में हिस्सा ले चुकी है.
Singapore Air Show News: सिंगापुर एयर शो के पहले ही दिन स्वदेशी लड़ाकू विमान, तेजस ने सभी का दिल जीत लिया. मंगलवार को एलसीए तेजस ने सिंगापुर के आसमान में लो-लेवल एयरोबैटिक्स डिस्प्ले में हिस्सा लेकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया. भारतीय वायुसेना के तीन एलसीए तेजस मार्स-वन इस साल सिंगापुर एयर शो (15-18 फरवरी) में हिस्सा ले रहे हैं.
सिंगापुर एयर शो के दौरान तेजस ने सिंगापुर एयर शो में हिस्सा लिया तो भारतीय वायुसेना ने आसमान में कला-बाजियां करते तेजस की तस्वीरें 'लाइक ए डायमंड इन द स्काई' लिखकर ट्वीट कीं.
सिंगापुर एयर शो में हिस्सा लेने के लिए भारत का 44 सदस्य दल तीन (03) एलसीए तेजस लड़ाकू विमानों के साथ सिंगापुर पहुंचा है. दो साल में एक बार होने वाले सिंगापुर एयर शो में दुनियाभर के फाइटर जेट्स हिस्सा लेते हैं और एविएशन इंडस्ट्री के लिए दुनिया को अपने प्रोडेक्ट्स यानी एयरक्राफ्ट दिखाने का मौका होता है. यही वजह है कि भारत ने अपने स्वदेशी फाइटर जेट, लाइट कॉम्बेट एयर क्राफ्ट, एलसीए तेजस मार्क-वन को सिंगापुर भेजा है.
एयरोबैटिक्स में हिस्सा लेकर एलसीए तेजस अपनी सुप्रीयर हैंडलिंग विशेषताएं और मैन्युवेरेबिलेटी प्रदर्शित करेगा. एलसीए तेजस इस दौरान दुनियाभर के उन एयरक्राफ्ट के साथ उड़ान भरता दिखेगा जो सिंगापुर एयर शो में हिस्सा ले रहे हैं.
सिंगापुर एयर शो से पहले भी वायुसेना तेजस मलेशिया में लिमा-2019 और दुबई एयर शो ( 2021) में हिस्सा ले चुकी है.
भारतीय वायुसेना के मुताबिक, एयर शो में हिस्सा लेने से भारतीय दल को रॉयल सिंगापुर एयर फोर्स और एयर शो में हिस्सा लेने आए दूसरे दलों से विचार-विमर्श करने का मौका मिलेगा.