Singapore High Commission: भारत में सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वोंग ने गुरुग्राम के एक कैफे में उन्हें दी गई चाय को बेस्वाद बताया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए साइमन वोंग ने बताया कि उन्होंने एक कप चाय के लिए 169 रुपया भुगतान किया, जिसे कुल्हड़ में दिया गया था. वोंग ने कुल्हड़ और कैफे के इंटीरियर की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, "मैंने गुड़गांव में एक कप बेस्वाद चाय पी."


यूजर ने दिया चाय पीने का निमंत्रण


साइमन वोंग के पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट किया. एक यूजर ने कहा, "मेरे पड़ोस में आइए आपको सिर्फ 25 रुपये में एक शुद्ध देसी चाय मिलेगी. आपको यहां का माहौल भी पसंद आएगा. लोग चायोस जैसी जगहों पर वेस्टर्न सर्विस के लिए जाते हैं, न कि वहां मिलने वाले खाने का मजा लेने के लिए. एक अन्य यूजर ने लिखा, "सर, आपको किसी सामान्य सड़क किनारे की दुकान से चाय जरूर पीनी चाहिए."


चायोस के सीईओ ने दिया जवाब


साइमन वोंग के संदेश को पोस्ट किए जाने के बाद से 6 लाख से अधिक बार देखा गया, 8 हजार से अधिक लाइक्स मिले और करीब 750 बार रिट्वीट किया गया. इस पोस्ट ने चाय चेन चायोस के सीईओ नितिन सलूजा का भी ध्यान खींचा. उन्होंने सार्वजनिक रूप से प्रतिक्रिया देते हुए वोंग को अपने आउटलेट में से एक पर आने का निमंत्रण दिया. उन्होंने कहा, "भारत-सिंगापुर की गहरी दोस्ती के नाम पर, मैं आपको अपने नजदीक चायोस में एक कप चाय के लिए आमंत्रित करता हूं. जब हम अपनी चाय का आनंद लेंगे, तो मैं हर चाय को सही तरीके से परोसने की हमारी प्रतिबद्धता शेयर करूंगा."


साइमन वोंग ने इस पोस्ट के बाद भारत में घर में बनी चाय की तारीफ की. उन्होंने कहा, "मुझे चाय पीने के कई निमंत्रण मिले हैं, जिससे मैं बहुत खुश हूं. मैं आप सभी का विनम्रतापूर्वक धन्यवाद करता हूं."


ये भी पढ़ें : Kerala News: हनीमून से लौट रहा था कपल, रास्ते में हुआ भीषण सड़क हादसा, परिवार के 4 लोगों की हुई मौत