(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Singer KK Cremation: मशहूर सिंगर केके पंचतत्व में हुए विलीन, मौके पर मौजूद फैंस ने नम आंखों से कहा - 'अलविदा'
Singer KK Cremation: केके की कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट के बाद अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई थी, जिसके बाद उनके शव को मुंबई लाया गया.
Singer KK Cremation: अपने सैकड़ों गानों से लोगों के दिलों में हमेशा के लिए जिंदा रहने वाले मशहूर सिंगर केके पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं. कोलकाता में निधन के बाद आज उनका वर्सोवा के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान बॉलीवुड के कई सितारे उन्हें याद करते हुए दिखाई दिए.
हजारों फैंस ने दी अंतिम विदाई
कृष्णकुमार कुन्नाथ यानी केके को उनके पिता ने मुखाग्नि दी. इस दौरान अपने चहेते सिंगर को आखिरी बार देखने वालों की भीड़ उमड़ गई. हजारों फैंस उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे. फैंस ने केके अमर रहे के नारे भी लगाए. इसके अलावा म्यूजिक इंडस्ट्री के तमाम दिग्गज भी केके के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. सभी लोगों को इस दौरान भावुक देखा गया.
कॉन्सर्ट के दौरान बिगड़ी थी तबीयत
केके कोलकाता के गुरुदास कॉलेज के नजरुल मंच पर आयोजित कॉन्सर्ट में लाइव परफॉर्म कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कई बार गर्मी की शिकायत भी की. कॉन्सर्ट के बाद केके जब अपने होटल पहुंचे तो उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनकी मौत को लेकर कई तरह की थ्योरी सामने आ रही थीं, लेकिन बाद में जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई तो उससे ये साफ हो गया कि केके की मौत हार्ट अटैक से हुई थी. इसके बाद पश्चिम बंगाल से केके का पार्थिव शरीर मुंबई लाया गया. जहां कुछ घंटों तक उनके शव को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था. उनके तमाम करीबियों ने यहां पहुंचकर अंतिम दर्शन किए, जिसके बाद फूलों से सजी एंबुलेंस में उन्हें श्मशान तक पहुंचाया गया.
ये भी पढ़ें-
Explained: ED ने सोनिया-राहुल को क्यों भेजा समन? क्या है गांधी परिवार से नेशनल हेराल्ड केस का नाता