Singer KK Death: वक्त का कहर ऐसे बनकर टूटा कि दिल को सुकुन देने वाली ये आवाज हमेशा-हमेशा के लिए खामोश हो गई. आज मुंबई के वर्सोवा में सिंगर केके का अंतिम संस्कार किया जाएगा. हम रहे या ना रहे, याद आएंगे ये पल... ये वो गीत है जिसे केके कोलकाता कंसर्ट में आखिरी बार गाया. इस गाने के बाद तबीयत बिगड़ी और थोड़ी ही देर बाद मौत की बुरी खबर आई. गन सैल्यूट के साथ बंगाल पुलिस ने केके को अंतिम विदाई दी. उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को एयर इंडिया के विमान से कोलकाता से मुंबई लाया गया.


अंतिम दर्शन के लिए केके पार्थिव शरीर को सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक वर्सोवा के पार्क प्लजा में रखा जाएगा. एक बजे वर्सोवा श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा. बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नथ, जिन्हें सब KK के नाम से जानते थे..कोलकाता पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर केके निधन पर उठ रहे सवालों का जवाब ढूंढने में जुट गई है.


लाइव परफॉर्मेंस के बाद हुई मौत


सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ की मंगलवार रात कोलकाता में मौत हो गई. वह केके के नाम से मशहूर थे. केके 53 वर्ष के थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं. एक कॉलेज द्वारा दक्षिण कोलकाता स्थित नजरुल मंच में एक समारोह का आयोजन किया गया था, वहां करीब एक घंटे तक गाने के बाद जब केके वापस अपने होटल पहुंचे तो वह अस्वस्थ महसूस कर रहे थे. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पश्चिम बंगाल सरकार ने केके के पार्थिव शरीर को तोपों की सलामी देकर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी. कार्यवाही की निगरानी कर रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिवंगत गायक को पुष्पांजलि अर्पित की, जिनका पार्थिव शरीर कुछ समय के लिए रवींद्र सदन में रखा गया था.


ममता बनर्जी ने केके की पत्नी को दिया सांत्वना


बनर्जी को केके की पत्नी और कार्यक्रम स्थल पर मौजूद परिवार के अन्य सदस्यों को सांत्वना देते हुए देखा गया. एक अधिकारी ने बताया कि दिन में सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद गायक के शव को रवींद्र सदन लाया गया. उन्होंने कहा कि उनके पार्थिव शरीर को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ले जाया गया और उनके परिवार को सौंप दिया गया, जो पार्थिव शरीर के साथ मुंबई के लिए रवाना हो गए.


शुरुआती पोस्टमार्ट रिपोर्ट में  हार्ट अटैक के संकेत


सिंगर केके की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के प्रारंभिक निष्कर्षों से ऐसा संकेत मिलता है कि उनकी मृत्यु दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि गायक को ‘‘लंबे समय से हृदय संबंधी समस्याएं’’ थीं. अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चलता है कि गायक की मृत्यु हृदय की मांसपेशियों के रक्त प्रवाह की रूकावट के कारण हुई. उनकी मौत के पीछे कोई साजिश नहीं थी। जांच में यह भी पाया गया कि गायक को लंबे समय से हृदय संबंधी समस्याएं थीं.’’ अधिकारियों ने जांच के तहत होटल अधिकारियों से बात की और सीसीटीवी फुटेज की जांच की.


ये भी पढ़ें: CCTV Footage: अस्पताल ले जाए जाने से पहले होटल के कॉरिडोर में दिखे थे सिंगर केके, सीसीटीवी में कैद हुए आखिरी पल