Singhu Border Murder Case: आरोपी निहंग सरबजीत को कोर्ट ने 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा
Singhu Border Murder Case: कोर्ट ने इस मामले में आरोपी सर्वजीत सिंह को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
Singhu Border Murder Case: एक दिन पहले ही दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर एक युवक की हत्या से सनसनी फैल गई थी. इस मामले में हत्या के मुख्य आरोपी निहंग सिख (Nihang Sikh) सरबजीत ने सरेंडर कर दिया था. अब आज आरोपी निहंग सरबजीत को कोर्ट ने 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. बता दें कि मृतक युवक के हाथ काटकर पुलिस की बैरिकेड्स पर लटकाए गए थे. इसे लेकर हड़कंप मचा था.
क्या हुआ था
बता दें कि सिंघु बॉर्डर पर पिछले एक साल से भी ज्यादा वक्त से किसान आंदोलन (Farmers Protest) चल रहा है. शुक्रवार को आंदोलन वाली जगह पर लखबीर नाम के एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या के मुख्य आरोपी निहंग सिख (Nihang Sikh) ने सरेंडर कर दिया था, जिसे आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे सात दिन की रिमांड में भेज दिया गया.
Singhu border incident | Accused Sarvajeet Singh has been sent to seven days police custody by court.
— ANI (@ANI) October 16, 2021
Yesterday, a body was found hanging with hands, legs chopped at the spot where farmers' protest is underway.
युवक पर गुरू ग्रंथ साहब के साथ बेअदबी का था आरोप
बताया जा रहा है कि मृतक युवक ने गुरू ग्रंथ साहब के साथ बेअदबी की और भागने लगा. तभी गेट पर पहरा दे रहे निहंगों ने इस युवक को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की. इस बेअदबी के पीछे उसका मकसद पूछा गया. युवक ने जब कुछ नहीं बताया तो पहले उसके हाथ काटा गया, इसके बाद युवक का पैर काटा गया और उसे बैरिकेड से लटका दिया गया.
हत्या को अंजाम देने वाले शख्स का नाम सरवजीत सिंह
कहा जा रहा है कि इस हत्या को अंजाम देने वाले शख्स का नाम सरवजीत सिंह हैं, जिसने कल शाम सोनीपत पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. ये वारदात उस किसान आंदोलन में हुई है, जिसे अब तक शांतिपूर्ण बताया जा रहा था. लेकिन वारदात के बाद अब राजनीतिक रिएक्शन भी शुरू हो गए हैं. हालांकि संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि घटना से उनका कुछ लेना देना नहीं है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए. बता दें कि मृतक लखबीर पंजाब के तरनतारन जिले के चीमा खुर्द गांव का रहने वाला था. वो निहंगों के घोड़ों की देखभाल और साफ सफाई करता था, लेकिन उन्होंने ही उसकी जान ले ली. जिसके बाद पूरा परिवार सदमे में है.
यह भी पढ़ें