Singhu Border Murder Case: सिंघु बॉर्डर हत्याकांड मामले में निहंग सरबजीत सिंह ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए पुलिस के सामने सरेंडर किया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और मेडिकल कराने के बाद अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस के सामने सरबजीत सिंह ने दावा किया कि इस हत्या के पीछे उसी का हाथ है. उसने हाथ काटने और हत्या की जिम्मेदारी ली.
पुलिस के मुताबिक, अब सरबजीत से पूछताछ में इस बात का पता लगाया जाएगा कि उस वक्त उसके साथ वहां पर कौन कौन मौजूद था. पुलिस उन सभी वीडियो को भी खंगाल रही है जिसमें ये पता लग रहा है कि हत्या कितनी निर्ममता से की गई. पुलिस ने कहा कि जांच में और लोगों से भी पूछताछ होगी. अगर कोई आरोपी हत्या में शामिल पाया गया तो उसकी भी गिरफ्तारी होगी.
इससे पहले आज सिंघु बॉर्डर की घटना पर चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर हाई लेवल बैठक बुलाई गई. बैठक में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में गृहमंत्री अनिल विज और पुलिस महानिदेशक सहित दूसरे आला अधिकारी शामिल हुए. सूत्रों ने बताया कि बैठक में घटना की जानकारी के लेने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सख्त और निष्पक्ष कार्रवाई करने के आदेश दिए. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सिंघू बॉर्डर पर हुई निर्मम हत्या के मामले में अब तक दो नाम सामने आ रहे हैं.
शुक्रवार की सुबह सिंघू बॉर्डर पर एक अज्ञात मृतक का शव पुलिस बैरिकेड से बंधा मिला. शव का एक हाथ कटा हुआ था. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. आरोप है कि वह व्यक्ति सिख धार्मिक पवित्र पुस्तक का अपमान करते हुए पकड़ा गया था, जिसके बाद निहंगों ने उसकी हत्या कर दी.
इससे पहले हरियाणा पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान तरनतारन ज़िले के चीमा खुर्द गांव के 35-36 वर्षीय मज़दूर लखबीर सिंह के रूप में हुई है. वे अनुसूचित जाति से थे. सोनीपत के DSP हंसराज ने कहा कि सुबह 5 बजे थाना कुंडली में सूचना मिली कि जो किसान आंदोलन चल रहा है उसकी स्टेज के पास एक व्यक्ति के हाथ पैर काटकर मृत लटकाया हुआ है. जांच जारी है.
छत्तीसगढ़: जशपुर में दुर्गा विसर्जन के दौरान कार सवार ने लोगों को कुचला, 1 की मौत, 10 घायल