मुंबईः महाराष्ट्र में एक व्यक्ति ने राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को खत लिखकर गुजारिश की है कि उसे इच्छामृत्यु की इजाजत दी जाए. अपने खत में उसने इच्छामृत्यु को लेकर कहा है कि वह अपने अस्थिर करियर और शादी न हो पाने के कारण परेशान चल रहा है और वह अपनी जिंदगी को खत्म करना चाहता है.
खत के बारे में पुलिस अधिकारी ने बताया, ''इच्छामृत्यु को लेकर यह पत्र करीब 15-20 दिन पहले लिखा गया था. अपने खत में उसने जिक्र किया था कि वह न तो वह अपने मां बाप के लिए कुछ कर पाया है और न हीं अपने करियर में कुछ हासिल कर सका है. उसकी शादी भी अभी तक नहीं हुई है. इस कारण वह परेशान रहता है. अब वह पूरी तरह से ठीक है.''
पुलिस अधिकारी ने बताया कि खत मुख्यमंत्री कार्यालय को लिखा. व्यक्ति ने इस पत्र में अपनी बीमार 70 वर्षीय मां और 83 साल के पिता का भी जिक्र किया है. अधिकारी ने बताया, ''उसे लगा कि वह उनके लिए कुछ नहीं कर पा रहा है. उसे शादी से संबंधित परेशानियां भी सामने आ रही है. हम लोगों ने उससे संपर्क किया है.''
अधिकारी ने बताया कि इच्छामृत्यु की मांग करने वाला काफी पढ़ा लिखा और संभ्रांत घर का है. ऐसा नहीं कि केवल शादी न हो पाने के कारण वह अपने जीवन से निराश था. वह अपने माता-पिता से काफी प्यार करता है.''
यूपीः जयंत चौधरी के विवादित बोल, कहा- अगर दिया बीजेपी को वोट तो नहीं मिलेगी नौकरी और छोकरी
नरेश अग्रवाल का विवादित बयान, औरंगजेब से की अखिलेश की तुलना