नई दिल्लीः दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों से कई अस्पतालों को ऑक्सीजन की कमी का सामना करना बपड़ रहा है. अधिकारियों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी के सर गंगा राम अस्पताल को ऑक्सीजन रिफिल के लिए रातभर भाग-दौड़ के बाद रविवार तड़के यह पांच मीट्रिक टन लाइफ सेविंग गैस मिली. 


अस्पताल ने शनिवार राज 10.30 बजे ऑक्सीजन की कमी को लेकर जानकारी दी थी. अस्पताल ने कहा था कि उसका ऑक्सीजन स्टॉक केवल एक घंटे का बचा है. एसओएस भेजे जाने के समय आईसीयू में 130 मरीज थे, जिसमें वेंटिलेटर पर 30 थे. लगभग 12.20 बजे अस्पताल को आम आदमी पार्टी के लोकल विधायक राघव चड्ढा की मदद से एक टैंकर मिला, जिससे एक मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई मिली.


सुबह 4.15 बजे टैंकर पहुंचा तो ली राहत की सांस
अस्पताल के एक प्रवक्ता ने 12.45 बजे  कहा कि "यह ऑक्सीजन दो घंटे तक चलेगी." उनके अनुसार, सर गंगा राम अस्पताल के प्राइमरी सप्लायर को फरीदाबाद से 3 बजे से पहले एक ऑक्सीजन का टैंकर भेजना था. उन्होंने कहा कि टैंकर आखिरकार 4.15 बजे आया और 5 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन डिलीवर की. यह पिछले तीन दिनों में अस्पताल में एक बार में रिफिल की गई सबसे ज्यादा मात्रा है. प्रवक्ता ने कहा “यह 11-12 घंटे तक चलनी चाहिए.लंबे समय के बाद ऑक्सीजन फुल प्रेशर में चल रही है. ” 


इधर, दिल्ली में कोरोना से पहली बार 1 दिन में 357 मौतें
इधर, दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 357 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है. राजधानी में कोरोना से होने वाली मृत्यु का यह एक नया रिकॉर्ड है. अबतक कुल कोरोना से 13,898 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. फिलहाल दिल्ली में 93,080 एक्टिव कोरोना मरीज है. इनमें से 50,285 कोरोना रोगी होम आइसोलेशन में रह रहे हैं, जबकि बाकी रोगियों को दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों व कोरोना केंद्रों में भर्ती कराया गया है.


यह भी पढ़ें


मन की बात | पीएम मोदी बोले- किसी अफवाह में ना आएं, सभी राज्य सरकारों को फ्री में दी जा रही है वैक्सीन


Corona India: देश में लगातार चौथे दिन आए 3 लाख से ज्यादा केस, 24 घंटे में रिकॉर्ड 2767 की मौत