Sisters Same Groom: जुड़वा बहनों ने एक ही लड़के से की शादी, अब पुलिस ने दूल्हे के खिलाफ दर्ज किया केस
Twin Sisters Married Same Person: महाराष्ट्र में दो जुड़वा बहनों ने एक ही लड़के से रचाई शादी है. अब इस मामले पर केस दर्ज हो गया है.
![Sisters Same Groom: जुड़वा बहनों ने एक ही लड़के से की शादी, अब पुलिस ने दूल्हे के खिलाफ दर्ज किया केस sisters married same groom in Maharashtra watch viral video sisters married to same groom Sisters Same Groom: जुड़वा बहनों ने एक ही लड़के से की शादी, अब पुलिस ने दूल्हे के खिलाफ दर्ज किया केस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/05/1a318585b003cf6bbbf1ec8193805c051670222818032398_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दोनों बहनें ने एक ही मंडप में एक ही दूल्हे से शादी करती है. इस शादी से उनके घरवालों को कोई आपत्ति नहीं होती है. सभी परिवार दोनों बहनों पर अपना आर्शीवाद लुटा रहे हैं. अब पुलिस ने दुल्हे के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है.
इंजीनियर बहनों ने चुना एक ही दूल्हा
ये अनोखी शादी महाराष्ट्र के पंढरपुर में हुई है. अब इस मामले पर केज दर्ज कर लिया गया है. दोनों बहनें पेशे से इंजीनियर हैं और दूल्हा बिजनेसमैन है. दूल्हे अतुल का मुंबई में ट्रैवल एजेंसी का बिजनेस है. अतुल दोनों बहनों को पहले से जानता था. उसने दोनों से शादी का फैसला लिया. शादी तीनों की मर्जी से हुई. शादी काफी धूमघाम से की गई और सभी बारातियों ने शादी को एंजॉय किया.
शादी के बाद दूल्हे पर केस दर्ज
दोनों बहनों से अनोखी शादी के बाद दूल्हा मुसीबत में फंस गया है. पुलिस ने एक शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 494 (पती या पत्नी के जीवनकाल में फिर से शादी करना) के तहत दूल्हे के खिलाफ केस दर्ज किया है. शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोग वीडियो देख तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं तो कुछ लोग वीडियो देखकर दंग हैं. भारत में इस तरह की अनोखी शादी बहुत कम ही देखने को मिलती है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)