कर्नाटक संकट: कुमारस्वामी का दावा- BJP के साथ भाग रहे रोशन बेग को SIT ने हिरासत में लिया
पूर्व की सिद्धरमैया सरकार में मंत्री रह चुके बेग तब विवादों में घिर गए, जब कंपनी के मालिक मोहम्मद मंसूर खान ने आरोप लगाया कि बेग ने उनसे 400 करोड़ रुपये लिए थे लेकिन वापस नहीं लौटाए. रोशन बेग ने आरोपों को बेबुनियाद और मनगढंत बताया था.
बेंगलुरू: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि आइएमए ज्वैल्स पोंजी स्कीम मामले में आरोपी कांग्रेस विधायक रोशन बेग को विशेष जांच दल (एसआइटी) ने हिरासत में लिया है. कुमारस्वामी ने दावा किया है कि रोशन बेग को उस वक्त हिरासत में लिया गया, जब वह बीएस येदुरप्पा के पीए संतोष के साथ चार्टड प्लेन से मुंबई जाने की तैयारी में थे.
सीएम कुमारस्वामी ने क्या ट्वीट किए हैं?
सीएम कुमारस्वामी ने इस मामले में ट्वीट किया है, ‘’आईएमए केस में पूछताझ के लिए एसआईटी ने रोशन बेग को बायल एयरपोर्ट हिरासत में लिया, जब वह बीएस येदुरप्पा के पीए संतोष के साथ चार्टड प्लेन से मुंबई जाने की तैयारी में थे.’’
कुमारस्वामी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘’उस दौरान बीजेपी विधायक योगेश्वर भी वहां मौजूद थे. यह शर्मनाक है कि कर्नाटक की बीजेपी आईएमए केस में जांच का सामना कर रहे एक पूर्व मंत्री को भागने में मदद कर रही है. इससे पता चलता है कि बीजेपी सीधे तौर पर हॉर्स ट्रेडिंग के जरिए सरकार को अस्थिर करने में जुटी है.’’
बीजेपी का कुमारस्वामी पर पलटवार
कुमारस्वामी के इन आरोपों पर प्रदेश बीजेपी का कहना है, ‘’सीएम कुमारस्वामी राज्य सरकार की मशीनरी का इस्तेमाल कर अपनी सरकार बचा रहे हैं. रोशन बेग को एसआईटी के सामने पेश होने के लिए 19 जुलाई तक का समय दिया गया था. इससे पता चलता है कि संस्थानों का उपयोग करके कैसे राज्य सरकार अपने विधायकों को ब्लैकमेल कर रही है.’’
एसआईटी के सामने पेश नहीं हुए विधायक बेग
रोशन बेग कल कुछ जरूरी काम का हवाला देते हुए आईएमए ज्वेल्स पोंजी स्कीम की छानबीन कर रही एसआईटी के सामने उपस्थित नहीं हुए. एसआईटी ने कहा है कि विधायक 25 जुलाई को उपस्थित होना चाहते थे लेकिन एसआईटी ने उन्हें 19 जुलाई को बयान दर्ज कराने का निर्देश दिया है.
पूर्व की सिद्धरमैया सरकार में मंत्री रह चुके बेग तब विवादों में घिर गए, जब कंपनी के मालिक मोहम्मद मंसूर खान ने आरोप लगाया कि बेग ने उनसे 400 करोड़ रुपये लिए थे लेकिन वापस नहीं लौटाए. रोशन बेग ने आरोपों को बेबुनियाद और मनगढंत बताया था.
कर्नाटक में इस्तीफा देने वाले 16 विधायकों में बेग भी हैं. नौ जुलाई को उनके त्यागपत्र देने के कुछ घंटे बाद एसआईटी ने उन्हें एक नोटिस देकर 11 जुलाई को पेश होने के लिए कहा लेकिन विधायक ने समय मांगा और कहा कि वह सोमवार को पेश होंगे, लेकिन नहीं आए. बहरहाल, मोहम्मद मंसूर खान ने यूट्यूब पर एक वीडियो मैसेज में कहा कि वह निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए ‘24 घंटे के भीतर’ देश लौटेंगे.
यह भी पढ़ें-
पाकिस्तान ने भारत के विमानों के लिए खोला अपना एयर स्पेस, बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद किया था बंद
आधे देश पर बाढ़ का खतरा: बिहार-पूर्वोत्तर में बाढ़ से करीब 70 लाख लोग प्रभावित, अब तक 44 की मौत
मुंबई: धारावी में नाले में गिरकर 7 साल के मासूम अमित की मौत, हफ्ते भर में तीसरा हादसा MP: दो मंत्रियों के बिगड़े बोल, एक ने कहा- BJP की मानसिकता कुत्तों वाली, दूसरे ने कहा- BJP के टुकड़े कर देंगे