Prajwal Revanna Case: प्रज्वल रेवन्ना की मां की बढ़ीं मुश्किलें, SIT ने इस मामले में केस किया दर्ज, पूछताछ के लिए पहुंची टीम
Bhawani Revanna: प्रज्वल रेवन्ना के साथ-साथ अब उनकी मां की भी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. कर्नाटक एसआईटी आज (1 जून) को प्रज्वल रेवन्ना की मां भवानी रेवन्ना के आवास होलेनरसीपुर पर पहुंची.
Prajwal Revanna Case: महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपी निलंबित जेडीएस नेता प्रज्वल रेवन्ना के साथ-साथ अब उनकी मां की भी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. कर्नाटक एसआईटी आज (1 जून) को प्रज्वल रेवन्ना की मां भवानी रेवन्ना के आवास होलेनरसीपुर पर पहुंची.
एसआईटी द्वारा आईपीसी की धारा 64 (ए), 365, 109, 120 (बी) के तहत दर्ज मामले में उनसे पूछताछ की जाएगी.
महिला के अपहरण का है मामला
एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को प्रज्वल रेवन्ना की मां भवानी की अग्रिम जमानत खारिज कर दिया. भवानी रेवन्ना ने मैसुरु जिले के के.आर. नगर में एक महिला के अपहरण से जुड़े मामले में बुधवार को विशेष अदालत में अग्रिम जमानत अर्जी दायर की थी. वहीं प्रज्वल और एच. डी. रेवन्ना के खिलाफ यौन उत्पीड़न और अपहरण के मामलों की जांच कर रही एसआईटी ने भवानी की अर्जी का विरोध किया.
सुनवाई के बाद हो रही पूछताछ
एसआईटी ने दावा किया कि घरेलू सहायिका के अपहरण के मामले में भवानी की भूमिका की जांच करने की आवश्यकता है. एसआईटी ने कहा कि भवानी और उनके परिवार के सदस्य प्रभावशाली हैं तथा वे साक्ष्य से छेड़छाड़ कर सकते हैं और पीड़ितों एवं गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं. अदालत ने शुक्रवार को मामले की सुनवाई की और अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दिया. वहीं इस मामले में एसआईटी ने प्रज्वल रेवन्ना की मां भवानी को शनिवार 1 जून को होलेनरसीपुरा आवास पर उपस्थित रहने को कहा था.
पोटेंसी टेस्ट कराने की योजना बना रही एसआईटी
महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपी निलंबित जेडीएस नेता प्रज्वल रेवन्ना को शुक्रवार (31 मई) को गिरफ्तार किया गया. कर्नाटक पुलिस की एसआईटी ने उन्हें केम्पेगौडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया. प्रज्वल रेवन्ना के वीडियो की जांच के लिए कर्नाटक सरकार की ओर से गठित एसआईटी प्रज्वल का पोटेंसी टेस्ट कराने की योजना बना रही है.
यह भी पढ़ें- Prajwal Revanna Case: प्रज्वल रेवन्ना का होगा पोटेंसी टेस्ट, SIT कराएगी जांच, सूत्रों का दावा