SIT Probe in Rishikesh Resort Murder Case: उत्तराखंड (Uttarakhand) के ऋषिकेश रिजॉर्ट मर्डर केस (Rishikesh Resort Murder Case) को लेकर विशेष जांच दल (SIT) मृतका के दोस्त और आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगा. 19 वर्षीय मृतका ऋषिकेश के वनंतरा रिजॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट (Receptionist) काम कर रही थी.


आरोप है कि 18 सितंबर की शाम आरोपी पुलकित आर्य (Pulkit Arya), सौरभ भास्कर (Saurabh Bhaskar) और अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) लड़की को कहीं ले गए थे, उसके बाद उसकी लाश एक नहर से मिली थी. आरोपियों से पूछताछ के लिए एसआईटी ने सवालों की लंबी सूची तैयार की है. एसआईटी ने लड़की की हत्या के तीनों आरोपियों को तीन दिन की रिमांड पर लिया है. 


सूत्रों के मुताबिक, तीनों आरोपियों का आमना-सामना मृतका के दोस्त पुष्प से करवाया जाएगा क्योंकि वही वो शख्स है जिसने आखिरी बार लड़की से बात की थी. अब तक की पुलिस जांच के मुताबिक, आरोपी लड़की के दोस्त पुष्प से झूठ बोल रहे थे. 


ऐसे सच आएगा सामने


अब तक की पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या के तीनों आरोपियों ने लड़की के दोस्त पुष्प को बरगलाने की कोशिश की थी. पुलिस के मुताबिक, 18 सितंबर को जब लड़की से पुष्प की बात नहीं हो पाई तो उसे अनहोनी की आशंका हो गई थी. पुष्प ने तीनों आरोपियों से फोन पर बात की तो जवाब मिला कि लड़की मिल नहीं रही है.


पुष्प ने सबसे पहले पुलकित से बात की थी. आरोप है कि पुलकित ने पुष्प को बरगलाने की कोशिश की और कहा कि वह लड़की को ढूंढ रहा है. वहीं, पुलिस पूछताछ में पुलकित ने बताया कि लड़की ने उसका मोबाइल फोन नहर में फेंक दिया था, इससे गुस्से में आकर उसने लड़की को नहर में धक्का दे दिया. 


सीसीटीवी में क्या दिखा


बैराज के सीसीटीवी में देखा गया कि 18 सितंबर की रात 9 बजकर 3 मिनट पर तीनों आरोपी और लड़की एक साथ नजर आ रहे हैं. इसके बाद लड़की की हत्या हो गई. लड़की का मोबाइल फोन स्विच ऑफ था. पुष्प की जब लड़की से बात नहीं हो पाई तो उसने पुलकित को कॉल लगाई. पुष्प के मुताबिक, उसकी पुलकित से बात रात के करीब 10 बजे हुई. वहीं, पुलकित ने पुलिस को बताया कि लड़की ने उसका फोन नहर में फेंक दिया था, इससे उसके दावे पर सवाल खड़ा हो रहा है.


मामले को दबाने के आरोपी पटवारी से भी होगी पूछताछ


पुलिस को अब तक पुलकित का मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ है. पुलिस को शक है कि पुलकित ने ही अपना मोबाइल फोन कहीं ठिकाने लगाया है. पुष्प के मुताबिक, आरोपी सौरभ और अंकित ने भी उसे बरगलाने की कोशिश की. वे उल्टा उससे पूछते रहे कि कहीं लड़की उसके साथ तो नहीं है?


एसआईटी ने उस पटवारी से भी पूछताछ की है जिस पर इस मामले को दबाने का आरोप लगा है. एसआईटी की टीम पटवारी को एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाएगी और उसका भी आरोपियों से आमना-सामना करवाया जाएगा. पटवारी ने किसके कहने पर मामले को दबाने की कोशिश की, यह जानने की कोशिश की जाएगी. इसके अलावा पुलिस तीनों आरोपियों को मौका-ए-वारदात पर ले जाकर क्राइम सीन को रीक्रिएट भी करेगी ताकि सच सामने आ सके.


ये भी पढ़ें-


ABP C-Voter Survey: क्या ऋषिकेश हत्याकांड में पुलिस सच छिपा रही है? जानिए क्या है जनता की राय


Terror Funding Case: मुंबई क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता, 6 अक्टूबर तक कस्टडी में भेजा गया छोटा शकील का रिश्तेदार सलीम फ्रूट