नई दिल्ली: लेफ्ट पार्टी सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने पीएम के मिशन शक्ति की घोषणा पर चुनाव आयोग को खत लिखा है. सीताराम येचुरी ने पीएम के इस कदम को आचार संहिता का उल्लंघन बताया है. इसके साथ ही येचुरी ने चुनाव आयोग से पीएम मोदी राष्ट्र के नाम संबोधन की जानकारी होने को लेकर भी सवाल किया है.


चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को खत लिखते हुए येचुरी ने कहा, ''मैं आपका ध्यान चुनाव प्रचार के दौरान वैज्ञानिकों की सफलता की घोषणा पीएम द्वारा किए जाने की ओर दिलाना चाहता हूं. ऐसे मिशन के बारे में इससे जुड़े हुए वैज्ञानिक या फिर डीआरडीओ की जानकारी के लिए अधिकृत होते हैं. उनकी बजाए पीएम ने इस बात की घोषणा के लिए राष्ट्र के नाम संबोधन किया.''


येचुरी ने आगे लिखा, ''यह घोषणा चुनावी प्रचार अभियान के बीच में हुई है और पीएम मोदी खुद एक उम्मीदवार हैं. यह साफ तौर पर चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन है.'' चुनाव आयोग से सवाल करते हुए येचुरी ने कहा, ''क्या पीएम मोदी ने इस बात की जानकारी चुनाव आयोग को दी थी? क्या चुनाव आयोग ने पीएम मोदी को राष्ट्र के नाम संबोधन की अनुमति दी?''


मिशन शक्ति की जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि भारत ने आज अपना नाम अंतरिक्ष महाशक्ति के रूप में दर्ज करावाया है. अभी तक दुनिया के तीन देश को यह उपलब्धि हासिल है भारत चौथा देश बना है. हमारे वैज्ञानिकों ने लो अर्थ ऑर्बिट लाइव सैटेलाइट को मार गिराया है. भारत ने यह ऑपरेशन मात्र तीन मिनट में पूरा किया.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा एलान, कहा- अंतरिक्ष में सैटेलाइट मार गिराने वाला दुनिया का चौथा देश बना भारत