कोच्चि: बीजेपी की केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने रविवार को आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार की निगरानी में संघ परिवार से जुड़े संगठनों की तरफ से अल्पसंख्यकों और अनुसूचित जाति (SC) के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है.
उन्होंने डीवाईएसआई की तरफ से यहां आयोजित एक रैली में कहा, ‘‘बीते शनिवार को प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में एक रैली में कहा कि बीजेपी और आरएसएस ‘स्कैम’ (SCAM) के खिलाफ बड़ा संघर्ष कर रही है.’’ येचुरी ने कहा, ‘‘अगर प्रधानमंत्री कह रह हैं कि वह ‘स्कैम’ से लड़ रहे हैं तो आरएसएस और बीजेपी हमारे देश में स्कैम (SCAM) अनुसूचित जाति (SC) और अल्पसंख्यक (माइनारिटीज) से लड़ रहे हैं.’’
मोदी ने कल कहा था कि उत्तर प्रदेश में चुनाव में बीजेपी ‘स्कैम’ से लड़ रही है जिसमें ‘S’ का मतलब समाजवादी, ‘C’ का मतलब कांग्रेस, ‘A’ का मतलब अखिलेश और ‘M’ का मतलब मायावती है.