बंगाल चुनाव से पहले सीताराम येचुरी का ममता सरकार पर निशाना, युवाओं को लेकर कही ये बात
सीताराम येचुरी ने कहा है कि जिस प्रकार का व्यवहार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार किसानों के साथ कर रही है, वही बर्ताव ममता सरकार राज्य के छात्रों और युवाओं के साथ कर रही है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. वहीं विपक्षी दल लगातार पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साध रहा है. इस बीच सीपीआई महासचिव सीताराम येचुरी ने बंगाल की ममता सरकार पर हमला बोला है.
सीताराम येचुरी ने कहा है कि जिस प्रकार का व्यवहार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार आंदोलनरत किसानों के साथ कर रही है, वही बर्ताव पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल सरकार राज्य के छात्रों और युवाओं के साथ कर रही है.
पुलिस कार्रवाई की निंदा
इसके साथ ही येचुरी ने कोलकाता में वाम कार्यकर्ताओं पर पुलिस कार्रवाई की निंदा की. उन्होंने वाम कार्यकर्ताओं पर पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए दावा किया कि 12 घंटे का बंगाल बंद सफल रहा है.
मोदी सरकार पर भी निशाना
इसके साथ ही येचुरी ने केंद्र की मोदी सरकार पर किसानों के मुद्दे को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार को कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए और कृषि सुधार के मुद्दों पर हितधारकों के साथ चर्चा करने बाद ही नए कानून लाने चाहिए.
यह भी पढ़ें: बंगाल चुनाव से पहले ममता को बड़ा झटका, TMC सांसद दिनेश त्रिवेदी का राज्यसभा से इस्तीफा