नीतीश का महागठबंधन तोड़ने का फैसला राजनीतिक मौकापरस्ती: येचुरी
येचुरी ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर जदयू-आरजेडी-कांग्रेस महागठबंधन को तोड़ देने के नीतीश के फैसले को ‘‘राजनीतिक मौकापरस्ती ’’ करार दिया है.
नई दिल्ली: माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने पर निशाना साधा है. येचुरी ने कहा है कि नीतीश कुमार बार-बार इस्तीफा देकर नीतीश फिर से सीएम की शपथ लेने का का रिकॉर्ड बनाया है.
येचुरी ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर जदयू-आरजेडी-कांग्रेस महागठबंधन को तोड़ देने के नीतीश के फैसले को ‘‘राजनीतिक मौकापरस्ती ’’ करार दिया है.
उन्होंने ट्वीट किया , ‘‘ हर साल नीतीश एक नए गठबंधन के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते हैं. यह तो एक रिकॉर्ड है. साफ तौर पर राजनीतिक मौकापरस्ती है.’’ गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने छठी बार बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.
Every few years Shri Nitish Kumar takes oath as CM from a different alliance. It is quite a record. Straightforward political opportunism. pic.twitter.com/FCWhdAw50X
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) July 27, 2017