दिग्गज सितारवादक प्रतीक चौधरी का कोरोना से निधन, अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद घर में ली अंतिम सांस
देश के दिग्गज सितारवादक प्रतीक चौधरी का कोरोना वायरस संक्रमण चलते निधन हो गया. एक हफ्ते पहले उनके पिता पंडित देवब्रत चौधरी का भी कोरोना संक्रमण के बाद दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ था.
देश के प्रसिद्ध सितार वादक प्रतीक चौधरी का कोरोना वायरस संक्रमण के चलते निधन हो गया. वह दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती थे. उन्होंने गुरुवार को आखिरी बार सांस ली. लगभग एक हफ्ते पहले उनके पिता दिग्गज संगीतकार पंडित देवब्रत चौधरी का भी वायरस संक्रमण के चलते निधन हुआ था.
संगीत इतिहासकार पवज झा ने बताया कि प्रतीक चौधरी 49 साल के थे और वह जीटीबी अस्पताल में भर्ती थे. पवन झा ने ट्विटर पर लिखा,"प्रतीक चौधरी, एक होनहार प्रतिभा और लेजेंड्री देबू चौधरी के बेटे प्रतीक चौधरी अब नहीं रहे. वह आईसीयू में काफी संघर्ष कर रहे थे और कल अपने पिता के पास चले गए. दोनों एक साथ अनंत के पथ पर चले गए."
हालत में सुधार के बाद हो गए थे डिस्चार्ज
पवज झा ने आगे लिखा,"वह अपने स्वास्थ्य में सुधार कर रहे थे, वह देबु जी के साथ जीटीबी में भर्ती थे और सोमवार को डिस्चार्ज हुए थे, जब मैंने आखिरी बार उनसे बात की थी, लेकिन वह अपनी पिता की मौत और से काफी विचलित और टूट गए थे. बहुत ही बुरा हुआ." उनके निधन पर संस्कृति मंत्रालय ने भी ट्वीट कर दुख जताया है.
संस्कृति मंत्रालय ने जताया दुख
मंत्रालय ने ट्वीट में लिखा,"हम प्रख्यात सितारवादक श्री प्रतीक चौधरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं. वह प्रोफेसर के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय के संगीत और ललित कला संकाय में कार्यरत थे. ईश्वर शोक संतप्त परिवार को अपूरणीय क्षति सहन करने के लिए पर्याप्त शक्ति दे और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे.
यहां देखिए संस्कृति मंत्रालय का ट्वीट-
We deeply mourn the sad demise of eminent sitarist Shri #PrateekChaudhuri. He was working in the Faculty of Music & Fine Arts,Delhi University as a Professor. May God give enough strength to the bereaved family to bear the irreparable loss and may the departed soul rest in peace. pic.twitter.com/p6ruepEPWh
— Ministry of Culture (@MinOfCultureGoI) May 7, 2021
देवब्रत चौधरी का कोरोना संक्रमण का निधन
बता दें कि एक हफ्ते पहले प्रतीक चौधरी के पिता और देश के दिग्गज सितारवादक पंडित देवब्रत चौधरी का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हुआ था. उन्हें प्यार से लोग 'देबू चौधरी' बुलाते थे. वह 85 साल के थे. उनका निधन दिल्ली में हुआ. पंडित देबू चौधरी भी जीटीबी अस्पताल में भर्ती थे. कोरोना संक्रमण के चलते उनका ऑक्सीजन लेवल गिर गया था.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली में ऑक्सीजन की कथित बर्बादी पर बोलीं कंगना रनौत, देश को ऑक्सीजन नहीं मानवता की जरूरत