मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने माहौल बिगाड़ने वालों को सीधी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर कुछ लोग माहौल खराब करने की कोशिश करेंगे तो हम पीछे नहीं रहेंगे. हम वही करेंगे. जो हम कर सकते हैं. हमें कानून एवं व्यवस्था का ध्यान रखना है.
संजय पांडे ने आगे कहा, अखबारों में देखते हैं कि परिस्थिति नाजुक है. पुलिस के लिए परिस्थिति नाजुक कभी नहीं होती या कभी अच्छी भी नहीं होती. हर वक्त परिस्थिति नाजुक ही होती है. मुंबई पुलिस कर्मी और अधिकारी कानून व्यवस्था की स्थिति अपनी जिम्मेदारी से संभालेंगे. कायदा सुव्यवस्था का सवाल पैदा होगा, ऐसा मुझे नहीं लगता. कुछ लोगों ने वो प्रयास भी किया तो हम कम नहीं पड़ेंगे. हम सब वो करेंगे यह विश्वास मुझमें है. कार्रवाई करते वक्त संयम बरतिए. कानून की तरफ हमें ध्यान रखना होगा.
इसके अलावा अमरावती की सांसद नवनीत राणा के थाने में पानी नहीं मिलने के दावे के बाद मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडेय ने मंगलवार को सांसद और उनके विधायक पति रवि राणा के पुलिस हिरासत में चाय पीने का एक वीडियो ट्वीट किया है. नवनीत राणा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर दावा किया था कि पिछले शनिवार को गिरफ्तारी के बाद उन्हें खार थाने में पीने को पानी नहीं दिया गया और उन्हें जातिवादी टिप्पणियों का सामना करना पड़ा.
पांडेय ने अपने ट्विटर हैंडल से दोपहर 2 बजे 12 सेकंड का एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें लिखा था, क्या हमें कुछ और कहने की जरूरत है. वीडियो क्लिप में राणा दंपति को खार थाने में पुलिस अधिकारियों के सामने कुर्सियों पर बैठे हुए और चाय पीते हुए देखा गया. उनके सामने मेज पर पानी की बोतलें भी रखी दिख रही हैं.
निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर दावा किया कि मुंबई पुलिस द्वारा उनकी गिरफ्तारी गैरकानूनी है और उनके साथ खार थाने में 'अमानवीय व्यवहार' किया गया. उन्होंने पत्र में लिखा कि उनके पद को देखते हुए उचित सम्मान दिये बिना उन्हें थाने में रखा जा रहा है और पुलिस हिरासत में पीने का पानी नहीं दिया जा रहा.
राणा ने मुंबई के पुलिस आयुक्त और अन्य अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. लोकसभा सचिवालय ने सोमवार को महाराष्ट्र सरकार से नवनीत राणा के आरोपों पर 24 घंटे के अंदर जानकारी मांगी थी. राणा दंपति इस समय न्यायिक हिरासत में है. मुंबई की सत्र अदालत ने उनकी जमानत अर्जी पर 29 अप्रैल को सुनवाई का फैसला किया है.
नवनीत राणा और रवि राणा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की थी. इसको लेकर काफी विवाद हुआ था और इसी सिलसिले में मुंबई पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ राजद्रोह व अन्य आरोपों के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया था.
ये भी पढ़ें