Violence in West Bengal: पिछले हफ्ते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दो जिलों हावड़ा (Howrah) और मुर्शिदाबाद (Murshidabad) में हिंसक प्रदर्शन हुए थे. ये प्रदर्शन बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नुपूर शर्मा (Nupur Sharma) के पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) के खिलाफ आपत्तिजनक बयान के बाद हुए थे. हिंसा के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है. हालांकि सूबे के डीजीपी मनोज मालवीय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्थिति के सामान्य होने की बात कही है.
पश्चिम बंगाल के डीजीपी मनोज मालवीय ने बताया कि पैगंबर पर टिप्पणी के मद्देनजर बंगाल में भड़की हिंसा के मामले में 200 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. आरोपियों के खिलाफ 42 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, हिंसा प्रभावित जिलों में सोमवार को कुछ इलाकों में छिटपुट विरोध-प्रदर्शनों के बाद स्थिति सामान्य है. इन इलाकों में भारी पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
रेल सेवाएं भी हुईं प्रभावित
अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों द्वारा रेलवे पटरियों को जाम करने के बाद सुबह पूर्वी रेलवे के सियालदह-हशनाबाद खंड में ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुयी. उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने पटरियों को जाम करने के लिए टायरों में आग लगा दी थी और बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पुतले जलाए थे. पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस वजह से लगभग 20 मिनट तक रेलवे सेवाएं प्रभावित रहीं. उत्तर 24 परगना के हसनाबाद स्टेशन के आसपास भारी पुलिस बल तैनात है. हावड़ा, मुर्शिदाबाद और नदिया जिलों में भी भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. कुछ क्षेत्रों में धारा 144 भी लागू की गई है.
हिंसा के खिलाफ कारोबारियों ने इलाके में 72 बंद का किया आह्वान
पुलिस अधिकारी ने बताया कि नदिया के बेथुंदाहरी (Bethuadahari) में हुए दंगे में कथित संलिप्तता के आरोप में कम से कम 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि हमने रविवार को हुई तोड़फोड़ की वारदात में 25 लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है. हिंसा के खिलाफ स्थानीय कारोबारियों ने इलाके में 72 घंटे बंद का आह्वान किया है. अधिकारियों ने बताया कि बेथुंदाहरी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर रविवार को यहां एक ट्रेन (Train) में तोड़फोड़ की गई थी.
National Herald Case: राहुल गांधी से ED की पूछताछ जारी, पहले राउंड में करीब 3 घंटे तक चले सवाल-जवाब