Covid-19: चीन में कोरोना वायरस का ऐसा विस्फोट हुआ है कि हालात बेकाबू हो गए हैं. सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिन्हें देख रूह कांप जाए. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बढ़ते कोरोना केस के कारण चाइना की व्यवस्था चरमरा गई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे वार्ड मरीजों से भरे पड़े हैं, कहीं लाशों का अंबार लगा हुआ है.
ओमिक्रोन के सब-वेरिएंट BF.7 ने चीन में तांडव मचाया हुआ है. इसको देखते हुए भारत ने पहले ही कमर कस ली है. सरकार भी हर स्तर पर कोरोना के संभावित खतरे से निपटने के लिए तैयारी में लग गयी है.
उदाहरण पेश कर सकता है भारत
इसी बीच महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने चीन के मौजूदा हालत पर प्रतिक्रया दी है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है कि भारत के पास एक बार फिर उदाहरण पेश करने का मौका है कि हम कितने अच्छे पड़ोसी हैं.
आनंद महिंद्रा ने क्या कहा
एक ट्ववीट में आनंद महिंद्रा ने भारतीय कंपनियां (सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक) को टैग करते हुए लिखा है कि निश्चित तौर पर चीन के वैक्सीन इतने कारगर साबित नहीं हुए, नतीजन ये हालात उत्पन्न हो गए हैं. क्या हम उदहारण पेश कर सकते हैं कि कैसे अच्छे पड़ोसी बनें. वर्तमान में हमारे पास आपूर्ति करने की पर्याप्त क्षमता है.
आनंद महिंद्रा का साफ तौर पर कहना है कि कोरोना को देखते हुए भारत की स्थिति चाइना के मुकाबले कहीं बेहतर है. ऐसे समय में हमारे पास पर्याप्त वैक्सीन के डोज भी हैं. हम इस मुश्किल घड़ी में चाइना की मदद कर सकते हैं.
चीन में दवाइयों की कमी
बता दें कि चीन में नियमित दवाओं की भी कमी होने लगी है, जिसको देखते हुए हेल्थ एक्सपर्ट लोगों को तमाम माध्यमों के जरिए अपील कर रहे हैं कि अस्पताल में भीड़ न बढ़ाएं, बल्कि संक्रमित होने पर खुद को घर पर आइसोलेट करें और घर पर ही फ्लू की दवाएं या पारंपरिक दवाओं से ही इलाज करें.
ये भी पढ़ें-
Sikkim Army Truck Accident: नॉर्थ सिक्किम में सेना के ट्रक का एक्सीडेंट, 16 जवान शहीद, 4 घायल