Terrorist module busted by Bandipora Police: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के बांदीपोरा और सोपोर इलाकों से इस हफ्ते लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादियों के छह सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि इनमें से तीन को मंगलवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर के बोमई इलाके में एक जांच चौकी पर गिरफ्तार किया गया.


प्रवक्ता ने कहा कि चिनार क्रॉसिंग पर तैनात सुरक्षा बलों ने तीन कथित आतंकवादियों को 'संदिग्ध' तरीके से घूमते देखा और जब कर्मियों ने उन्हें रुकने के लिये कहा गया तो उन्होंने भागने का प्रयास किया. तीनों आरोपियों की पहचान हरवन सोपोर निवासी अराफात मजीद डार, आरामपोरा सोपोर निवासी तौसीफ अहमद डार व मोमिन नजीर खान के रूप में हुई है.


इनके पास से दो पिस्तौल, पिस्तौल की दो मैगजीन, पिस्तौल के 13 कारतूस और एक हथगोला बरामद किया गया है. एक अन्य घटना में, बांदीपोरा में पुलिस ने लश्कर के तीन कथित सहयोगियों को खुफिया जानकारी पर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अष्टांगू बांदीपोरा निवासी गुलाम मोहम्मद और इरशाद हुसैन और सोपोर निवासी आशिक हुसैन के रूप में हुई है. प्रवक्ता ने बताया कि उनके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है. 


ये भी पढ़ें- UP Election 2022: रैली में भीड़ जुटाने से मुश्किल में समाजवादी पार्टी, चुनाव आयोग ने दिया नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब


UP Election 2022: कांग्रेस से सपा में पहुंचे इमरान मसूद को नहीं मिला टिकट, अब इस पार्टी का थाम सकते हैं दामन