महाराष्ट्र में कहर ढा रहा कोरोना, एक दिन में छह की मौत, 67 नए मामले आए सामने
कोरोना वायरस महाराष्ट्र में अपना कहर बरपा रहा है. यहां एक दिन में 67 मामले सामने आने के बाद कुल मरीजों की संख्या 490 पहुंच गई है. जबकि एक दिन में छह लोगों की इससे मौत भी हो गई है.
मुंबई: देश में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं. महाराष्ट्र में शुक्रवार को 67 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित हुई है. इसके बाद प्रदेश में कुल मामले बढ़ कर 490 हो गए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी.
इन 67 नए मरीजों में 43 मुंबई से हैं, जबकि मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) से 10 मामले सामने आए हैं. पुणे से नौ और अहमदनगर जिले से तीन मामले सामने आए हैं. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, वाशिम और रत्नागिरी में भी शुक्रवार को एक-एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
इस बयान में कहा गया कि शुक्रवार को कोविड-19 से छह लोगों की मौत हो गई. इनमें मुंबई से दो लोग थे, जबकि ठाणे के वसई-विरार, बदलापुर में एक-एक व्यक्ति की मौत इस महामारी से हुई. जलगांव और पुणे में भी एक-एक व्यक्ति की मौत कोविड-19 से हुई है.
ये भी पढ़ें
तब्लीगी जमात ने देश में बढ़ाया कोरोना का ग्राफ, अब तक 647 मरकज़ में शामिल होने वाले लोग कोविड-19 पॉजिटिव कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, अब तक तीन आतंकी मारे गए