नई दिल्ली. असम में देर रात फिर भूकंप के झटके लगे. गुरुवार देर रात सोनितपुर में लगातार 6 बार भूकंप के झटकों से धरती हिली. भूकंप का पहला झटका रात 12 बजकर 24 मिनट पर महसूस किया गया. अंतिम झटका दो बजकर 38 मिनट पर लगा. रात 1 बजकर 20 मिनट पर आया भूकंप सबसे अधिक तीव्रता वाला था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 थी.




बुधवार को भी कई बार आया भूकंप
इससे पहले बुधवार को भी कई बार असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इन झटकों से कई जगहों पर इमारतों को नुकसान पहुंचा. इसके अलावा असम के चार जिलों में 10 लोग घायल भी हो गए. प्राधिकरण के अनुसार असम के सोनितपुर जिला के मुख्यालय तेजपुर में बुधवार सुबह सात बजकर 51 मिनट पर 6.4 तीव्रता का पहला भूकंप आया. भूकंप के झटके पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र और पश्चिम बंगाल, भूटान और बांग्लादेश के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए.


क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) के उपनिदेशक संजय ओ’नील शॉ ने बताया कि इसके बाद सुबह आठ बजकर तीन मिनट, आठ बजकर 13 मिनट, आठ बजकर 25 मिनट, आठ बजकर 44 मिनट पर 4.7, 4 और दो बार 3.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. उन्होंने बताया कि राज्य के नगांव जिले में दस बजकर पांच मिनट पर 3.2 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया तथा कुछ ही देर बाद 10 बजकर 39 मिनट पर तेजपुर में 3.4 तीव्रता के भूकंप का एक और झटका महसूस किया गया. शॉ ने बताया कि दोपहर 12 बजकर 32 मिनट पर मोरीगांव में 2.9 तीव्रता का भूकंप आया. उसके बाद तीन और झटके सोनितपुर जिले में आये.


पीएम मोदी ने जाना हाल
असम में भूकंप आने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को दो बार टेलीफोन किया और केंद्र से सभी जरूरी मदद का आश्वासन दिया. इसके बाद सोनोवाल ने भूकंप के केंद्र के समीप धेकियाजुली एवं सोनितपुर जिल में आसपास के क्षेत्रों का दौरा किया. असम में मुख्यत: तेजपुर के मध्य और पश्चिमी शहरों, नगांव, गुवाहाटी, मंगलदोई, ढेकियाजुली और मोरीगांव में इमारतों तथा अन्य ढांचों को व्यापक नुकसान पहुंचने की खबरें हैं. एएसडीएमए ने कहा, ‘‘कई निजी एवं सरकारी भवनों में दरारें पड़ गयीं. लेकिन भवनों के ढह जाने या किसी बड़े बुनियादी ढांचे के बाधित होने जैसे गंभीर नुकसान की खबर नहीं है."


ये भी पढ़ें:


Earthquake Northeast: असम के सोनितपुर में आया तेज भूकंप, रिक्टर पैमाने पर 6.4 मापी गई तीव्रता