अगरतलाः त्रिपुरा के एक गांव में लुका-छुपी खेलने के बहाने आठ साल की बच्ची से बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने सात किशोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उनमें से छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने रविवार को बताया कि पश्चिमी त्रिपुरा जिले के रहने वाले आरोपियों में एक फरार है.
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये छह आरोपियों में से चार को बाल सुधार गृह भेजा गया है, जबकि दो अन्य (करीब 12 साल उम्र के) को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
न्यू कैपिटल कॉम्प्लेक्स की उप-संभागिय पुलिस अधिकारी प्रिया माधुरी मजूमदार ने बताया, ‘‘बच्ची के पिता की दर्ज करायी गयी शिकायत के अनुसार, किशोरों ने उसे लुका-छुपी खेलने के लिए बुलाया और उसके साथ बलात्कार किया. घटना शुक्रवार की है.’’
यह भी पढ़ें-