'स्किल इंडिया मिशन' के तहत जम्मू-कश्मीर में ब्यूटी एंड न्यूट्रिशन इंस्टिट्यूट खोलेगी वीएलसीसी
जम्मू कश्मीर में अपना इंस्टिट्यूट खोलने जा रही वीएलसीसी इस वक्त भारत और नेपाल में ऐसे 96 इंस्टिट्यूट चला रही है.वीएलसीसी की संस्थापक वंदना लूथरा ने कहा कि उनका यह कदम भारत सरकार के स्किल इंडिया मिशन के तहत उठाया गया है.
जम्मू: भारत सरकार के 'स्किल इंडिया मिशन' को जम्मू कश्मीर में सुदृढ़ करने की दिशा में देश की मशहूर ब्यूटी एंड वैलनेस चेन, वीएलसीसी जल्द ही प्रदेश में अपना ब्यूटी एंड न्यूट्रिशन इंस्टिट्यूट खोलेगी. फिलहाल, वीएलसीसी भारत और नेपाल में ऐसे 96 इंस्टिट्यूट चला रही है. जम्मू में पत्रकारों से बात करते हुए वीएलसीसी की संस्थापक वंदना लूथरा ने कहा कि कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए उनकी संस्था जल्द ही जम्मू कश्मीर में पहला ब्यूटी एंड न्यूट्रिशन इंस्टिट्यूट खोलेगी. उनके मुताबिक यह इंस्टिट्यूट गुणवत्ता के साथ ब्यूटी और वेलनेस के क्षेत्र में युवाओ को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करती है.
वंदना लूथरा ने कहा कि उनका यह कदम भारत सरकार के स्किल इंडिया मिशन के तहत उठाया गया है और इसमें अब तक वीएलसीसी ने करीब 52,000 युवा छात्रों को प्रशिक्षण दिया है. उन्होंने कहा कि भारत में ब्यूटी एंड वेलनेस का बाजार 90,000 करोड़ का है और इसमें हर साल करीब 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो रही है. इतने बड़े बाजार और इसमें लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते हमेशा कुशल और प्रशिक्षित लोगो की ज़रुरत होगी.
ये भी पढ़ें:
Coronavirus प्रभावित देशों से लौटे वैष्णो देवी के 23 श्रद्धालुओं को यात्रा करने से रोका गया
अगर आप कोरोना से बचाव चाहते हैं तो सैनेटाइजर और मास्क नहीं, ये है कारगर तरीका