SKM Rejects MSP Panel: मोदी सरकार (Modi Government) द्वारा फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को प्रभावी बनाने समेत खेती से जुड़े अन्य विषयों को लेकर बनाई गई कमिटी से असंतुष्ट संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने कमेटी (Committee) का बहिष्कार करने का एलान कर दिया. किसान मोर्चा कमेटी (Kisan Morcha Committee) ने साफ कर दिया है कि उसके प्रतिनिधि एमएसपी कमेटी (MSP Committee) में शामिल नहीं होंगे. केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा एक दिन पहले जारी नोटिफिकेशन में संयुक्त किसान मोर्चा के तीन सदस्यों के लिए जगह छोड़ी गई थी. कुछ महीनों पहले सरकार ने एमएसपी कमेटी के लिए एसकेएम से तीन नाम देने को कहा था जिसके जवाब में एसकेएम ने सरकार से कमेटी की रूपरेखा की जानकारी मांगी थी.
सरकार द्वारा गठित एमएसपी कमेटी पर प्रतिक्रिया देते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के नेता योगेंद्र यादव ने कहा, "संयुक्त किसान मोर्चा ऐसी कमेटी में कतई शामिल नहीं होगा. हम इस कमेटी को खारिज करते हैं और इसका बहिष्कार करेंगे क्योंकि इस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व कृषि सचिव संजय अग्रवाल ने तीन कृषि कानून बनाए गए हैं. अर्थशास्त्री के नाम पर इन कानूनों के समर्थकों को रखा गया है. किसान संगठनों के नाम पर किसान आंदोलन के दुश्मनों और बीजेपी, आरएसएस के चाटुकार लोगों को लाया गया है. यहां सबसे बड़ी बात यह है कि इस कमेटी के टर्म्स ऑफ रिफरेंस यानी दायरे में विचार भी नहीं हो सकता कि क्या एमएसपी पर कानून बनना चाहिए? ऐसी कमेटी में जा कर हम क्या करेंगे?"
कमेटी को लेकर आशंकाएं सही साबित हुईंः योगेंद्र यादव
दूसरी तरफ संसद भवन के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा, "प्रधानमंत्री ने जो ऐलान किया था उसी के मुताबिक कमेटी का गठन किया गया है. इसमें सभी पक्षों को शामिल किया गया है. हमने संयुक्त किसान मोर्चा से नाम मांगे लेकिन उन्होंने नाम नहीं दिया तो हम लोगों ने उनका स्थान खाली छोड़ा हुआ है." योगेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के एलान के समय से ही हमारे मन में कमेटी को लेकर आशंकाएं थी जो सही साबित हुई.
नवंबर महीने से राष्ट्रव्यापी आंदोलन की तैयारी
योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) ने कहा इसी वजह से हमनें नाम देने से पहले सरकार (Government) से कमेटी का ब्यौरा मांगा था. यादव ने बताया कि एमएसपी (MSP) को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा नवंबर के महीने से राष्ट्रव्यापी आंदोलन (Nation wide movement) की तैयारी कर रही है. संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) एक धड़े ने भी प्रधानमंत्री (PM) को चिट्ठी लिखकर एमएसपी कमेटी (MSP Committee) को लेकर अपनी आपत्ति जाहिर की है. हालांकि एसकेएम में पड़ी फूट को लेकर योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) ने दावा किया कि मोर्चा पहले से ज्यादा एकजुट है.
यह भी पढ़ेंः
CBI Busts NEET Racket: नीट मेडिकल एग्जाम में भी फर्जीवाड़ा, मास्टरमाइंड समेत 8 गिरफ्तार