Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली में नशे की लत को पूरा करने के चलते तीन बदमाशों ने एक के बाद एक दो कैब चालकों की हत्या कर उनसे चंद रुपये लूट लिए. हत्या की वारदात को अंजाम देने से पहले इन बदमाशों ने सोचा था कि शायद कोई मोटी रकम हाथ लग सकेगी, लेकिन ऐसा न हुआ और महज कुछ रुपयों( ₹150 और ₹450) के लालच में इन बदमाशों ने दो कैब चालकों को मौत के घाट उतार डाला. सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के आनंद पर्वत थाना पुलिस ने इन दोनों ही हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए 3 में से 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.


क्या है मामला?


डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान ने बताया की शुक्रवार सुबह आनंद पर्वत इलाके में ऊबर कैब में एक डेड बॉडी रिकवर की गई, जो पिछली सीट पर थी. शव कैब ड्राइवर का था, जिसकी नाक से खून आ रहा था. कार सुबह ही पार्क की गई थी. उस कैब के जरिए मृतक की फैमिली से संपर्क किया गया. मृतक की पहचान अनिल यादव(49) के रूप में की गई. आनंद पर्वत पुलिस स्टेशन में मर्डर का केस दर्ज किया गया. जांच में ऊबर की बुकिंग डिटेल से एक मोबाइल नंबर मिला, लेकिन पता चला कि उस मोबाइल की लॉस्ट रिपोर्ट दर्ज है. इसी बीच ये जानकारी भी सामने आई कि भारत नगर इलाके में भी एक ओला कैब चालक छविनाथ की हत्या की गई है. ये वारदात आनंद पर्वत इलाके से कुछ घंटे पहले ही अंजाम दी गई थी.


आनंद पर्वत थाने की पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस और जांच के चलते जुनेद और आकाश नाम के दो बदमाशों को अरेस्ट किया. दोनों स्मैक एडिक्ट हैं. इनका तीसरा साथी प्रीतम भी इन दोनों वारदात में इनके साथ था. जो अभी फरार है.


नशे की डोज़ के पैसों के लिए दिया वारदात को अंजाम


पुलिस का कहना है कि जुनैद, आकाश और प्रीतम ने साजिश रची कि कैब बुक करवा कर कैब के चालक को लूटते हैं. पहले इन लोगों ने कमल टी- पॉइंट से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए ओला कैब बुक की. चालक छविनाथ को इन लोगों ने किसी तरह से 3 सवारी बैठाने के लिए तैयार कर लिया. फिर कैब के अंदर सवार होने के बाद पीछे से उसके गले में फंदा डाल कर उसकी हत्या कर दी. उसके पास से महज 150 रुपये मिले. उसके 2 मोबाइल फोन भी लूट लिए.


इसके कुछ देर बाद इन लोगों ने ऊबर कैब बुक कराई. फिर उबर कैब के ड्राइवर अनिल यादव की हत्या की. अनिल से 450 रुपये की लूट लिए और उसका मोबाइल भी ले लि. पुलिस का कहना है कि जुनैद पर पहले से आपराधिक मामला दर्ज है. 


Assembly Election 2022 Date: पांच राज्यों में चुनावी शंखनाद, 10 मार्च को नतीजे, जानें यूपी-पंजाब-उत्तराखंड-गोवा और मणिपुर में कब पड़ेंगे वोट


Punjab New DGP: वीके भावरा होंगे पंजाब के नए डीजीपी, Siddharth Chattopadhyaya की लेंगे जगह