नई दिल्ली: चुनाव के दिन नज़दीक आने के साथ ही सरकार ने मध्यवर्ग और निम्न मध्यवर्ग को रिझाने के लिए बड़ी सौगात दी है. सरकार ने कई छोटी-छोटी बचत योजनाओं पर बड़ी राहत दी है. सरकार ने पब्लिक प्रोविडेंट फंड, सुकन्या समृद्धि योजना, किसान विकास पत्र, एनएससी और कम अवधि वाले डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने वाले छोटे निवेशकों की झोली भरने का काम किया है.


चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही 1 अक्टूबर से 31 दिसम्बर में इन योजनाओं के निवेश पर 0.4% ज्यादा ब्याज मिलेगा. वित्त मंत्रालय ने आज ये जानकारी दी. वित्तमंत्री ने कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही के लिए अलग अलग छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें बदली गई हैं. पांच वर्ष की सावधि जमा, आवर्ती जमा और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की ब्याज दरें बढ़ाकर क्रमश: 7.8 प्रतिशत, 7.3 प्रतिशत और 8.7 प्रतिशत कर दी गयी हैं.





किस स्कीम पर कितना ब्याज?
पीपीएफ - 7.6% से बढ़कर हुआ 8%
एनएससी - 7.6% से बढ़कर हुआ 8%
सुकन्या समृद्धि - 8.1% से बढ़कर 8.5%
किसान विकास पत्र 7.3 से बढ़कर 7.7%