ऑड-ईवन के नियम क्या होंगे?
- पांच दिनों तक चलेगा ऑड-ईवन.
- महिला ड्राइवरों को छूट अगर 12 साल तक का बच्चा साथ है.
- सीएनजी स्टीकर वाले वाहनों को छूट मिलेगी.
- कल दो बजे से स्टीकर मिलने लगेंगे.
- वीवीआईपी कारेें, टैक्सी, पुलिस वैन, एंबुलेंस ऑड-ईवन योजना से बाहर.
- ज्यादा से ज्यादा बसों का इंतजाम किया जा रहा है- सरकार
दिल्ली में पांच दिन तक के लिए ये योजना लागू की गई है. 13, 15, 17 तक ऑड नंबर की गाड़ियां चलेंगी वहीं, 14 और 16 नवंबर को ईवन नंबर की गाड़ियां चलेंगी.
स्कूलों में रविवार तक छुट्टी
दिल्ली में जहरीली हवा से लोगों का हाल इस कद्र बुरा है कि थोड़ी देर खुले आसमान में रहने से सांस लेने में तकलीफ हो रही है और आंखें जल रही हैं. सांसों पर स्मॉग के अटैक की वजह से स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. शहर में किसी भी किस्म के निर्माण काम पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.
एनजीटी और हाईकोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार
दिल्ली में जहरीली हवा से परेशानी का मामला कितना संगीन है, इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) और दिल्ली हाई कोर्ट ने अलग-अलग सरकारों और संस्थाओं को फटकार लगाई. दूसरी तरफ इसे लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री महेश शर्मा ने अपनी सफाई पेश की.
हेलिकॉप्टर से पानी का छिड़ाव नहीं होने पर एनजीटी नाराज़
एनजीटी और दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार सहित अलग-अलग संस्थाओं की जमकर फटकार लगाई है. दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को ऑड ईवन फॉर्मूले को अपनाने की सलाह दी थी तो एनजीटी ने हेलिकॉप्टर से पानी के छिड़ाव नहीं होने पर अपनी नाराज़गी जाहिर की थी.
दिल्ली एनसीआर में स्कूल बंद
- दिल्ली में रविवार तक स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है
- नोएडा में 8वीं तक के स्कूलों की छुट्टी है
- गाजियाबाद में आज स्कूलों की छुट्टी है
- यूपी के हापुड़ में भी आज स्कूल बंद रहेंगे
- पंजाब में सभी स्कूलों की तीन दिन तक छुट्टी रहेगी
- गुरुग्राम और फरीदाबाद में सुबह 9 बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक खुलेंगे स्कूल
धुंध की वजह क्या है ?
पंजाब और हरियाणा में किसान लगातार पराली जला रहे हैं, जिसका धुंआ दिल्ली तक आ रहा है. और ये धुआं आसमान में जाकर ठहर गया है. इस धुएं का संपर्क नमी से हो रहा जिससे जहरीली गैस बन रही और दिल्ली-एनसीआर गैस का चैंबर बन रहा है. जहरीली हवा फेफड़ों को नुकसान पहुंचा रही है. एनजीटी ने पराली जलाने पर रोक लगा रखी है बावजूद इसके किसान रुक नहीं रहे हैं.