पुलिस पर फेंकने के लिए 'आम आदमी पार्टी' ने बच्चों के हाथ में दिए पत्थर- स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आप नेताओं ने सीलमपुर में दिल्ली पुलिस पर फेंकने के लिए बच्चों के हाथ में पत्थर दिए.
![पुलिस पर फेंकने के लिए 'आम आदमी पार्टी' ने बच्चों के हाथ में दिए पत्थर- स्मृति ईरानी Smriti Irani: AAP leaders gave stones to children to pelt at police in Seelampur पुलिस पर फेंकने के लिए 'आम आदमी पार्टी' ने बच्चों के हाथ में दिए पत्थर- स्मृति ईरानी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/30105118/Smriti-Irani.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: दिल्ली में चुनाव की तारीख काफी करीब आ गई है और उसी हिसाब से यहां राजनीतिक सरगर्मी भी काफी बढ़ गई है. बीजेपी और आप नेता यहां चुनाव प्रचार के दौरान रोज एक-दूसरे पर नए आरोप लगा रहे हैं. इसी बीच अब केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने आम आदमी पार्टी (आप) पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. स्मृति ईरानी ने यहां एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप नेताओं ने सीलमपुर के बच्चों के हाथ में दिल्ली पुलिस पर फेंकने के लिए पत्थर दिए.
स्मृति ईरानी ने अरविंद केजरीवाल की सरकार पर दिल्ली में कुशासन का अंधेरा फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि एक यूनिवर्सिटी में देश के टुकड़े के नारे लगते हैं तो केजरीवाल समर्थन करते हैं और बाद में कारवाई की अनुमति नहीं देते हैं. स्मृति ईरानी ने लोगों से कहा, ''जो अपने देश के टुकड़े होना मंजूर कर ले वो कब आपके टुकड़े करने के लिए उतारू हो जाये पता नहीं''
स्मृति ईरानी यहीं नहीं रुकीं और उन्होंने कहा, ''शाहीन बाग का डिप्टी सीएम सिसोदिया ने समर्थन किया. देश के टुकड़े के नारे लगे और उन्होंने समर्थन किया.'' बीजेपी नेता ने कहा कि आप ने अपना रंग दिखा दिया है. उन्होंने कहा कि लक्ष्मी घर पर झाड़ू पर नहीं आती, बल्कि कमल पर आती हैं.
बता दें कि दिल्ली में एक चरण में आठ फरवरी को मतदान होना है. इसके लिए सारी पार्टियों ने अपना पूरा जोर लगा दिया है. यहां मतों की गिनती चुनाव के तीन दिन बाद 11 फरवरी को होगी.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली चुनाव: अमित शाह बोले- 'मैंने अपनी जिंदगी में केजरीवाल से बड़ा झूठा नहीं देखा'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)