नई दिल्लीः ग्रेटर हैदराबाद नगर निकाय चुनाव (GHMC) में रोहिंग्या प्रवासियों के वोटर लिस्ट में नाम के मुद्दे को लेकर बीजेपी और एआईएमआईएम के बीच रार बढ़ती जा रही है. इस विवाद में अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी कूद गई हैं जबकि एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी और बीजेपी के यूथ विंग के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के बीच जुबानी जंग चल ही रही है.
स्मृति ईरानी ने लगाया ये आरोप
स्मृति ईरानी ने कहा है कि हमारे सैनिक हमारी सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए जब अथक संघर्ष कर रहे हैं और यहां इस ऐतिहासिक शहर हैदराबाद में, एआईएमआईएम और टीआरएस अवैध प्रवासियों को तेलंगाना की मतदाता सूची में जगह देने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. उन्हें इसके लिए लोगों को जवाब देना होगा.
ओवैसी और टीआरएस पर साधा निशाना-तेजस्वी सूर्या पहले से ही हैं हमलावर
इस बयान के जरिए स्मृति ईरानी का निशाना साफ तौर पर ओवैसी और केसीआर पर था जो रोहिंग्या प्रवासियों के लिए अनुकूल बयान देते आ रहे हैं. बीजेपी की हैदराबाद के निकाय चुनाव में इस मुद्दे को भुनाने की कोशिश है. बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या पहले ही कह चुके हैं कि ओवैसी मोहम्मद अली जिन्ना का अवतार हैं और एआईएमआईएम को दिया हर वोट भारत के खिलाफ दिया गया वोट होगा.
ओवैसी ने दे डाली थी अमित शाह को चुनौती
हालांकि ये हैदराबाद के स्थानीय चुनाव हैं लेकिन इसमें जिस तरह से राजनीतिक पार्टियों ने ताकत झोंक रखी है उससे ये चुनाव प्रतिष्ठा का विषय बनते नजर आ रहे हैं. ओवैसी ने तो इस मुद्दे पर गृहमंत्री अमित शाह को चुनौती तक के दे डाली थी कि अगर वोटर लिस्ट में 30,000 रोहिंग्या के नाम हैं तो क्या गृहमंत्री सो रहे हैं. अगर बीजेपी ईमानदार है तो मंगलवार शाम तक 1000 रोहिंग्या के नाम बताए जिनके नाम वोटर लिस्ट में हैं.
ये भी पढ़ें
यूपी की तरह हरियाणा में भी बनेगा लव जिहाद पर कानून, अनिल विज बोले- योगी सरकार जिंदाबाद