Rashtrapatni Row: 'राष्ट्रपत्नी विवाद' के बीच स्मृति ईरानी और अमित शाह की राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात, अधीर रंजन को नहीं मिला वक्त
Adhir Ranjan Statement: बता दें कि अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था. उन्होंने राष्ट्रपति को राष्ट्रपत्नी कहकर संबोधित किया.
Rashtrapatni Row: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी बीजेपी नेताओं के निशाने पर हैं. इसे लेकर लगातार विवाद जारी है. इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है. इसकी तस्वीरें खुद राष्ट्रपति के ट्विटर हैंडल से शेयर की गई हैं. इनके अलावा कई और बीजेपी नेताओं ने भी मूर्मू से मुलाकात की है. वहीं कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने भी राष्ट्रपति से मिलने का वक्त मांगा था, लेकिन अब तक उन्हें वक्त नहीं दिया गया है. उधर संसद में एक बार फिर इस मामले को लेकर जमकर घमासान हुआ. भारी हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित करनी पड़ी.
राष्ट्रपति से मिलेंगे अधीर रंजन चौधरी
बता दें कि अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था. उन्होंने राष्ट्रपति को राष्ट्रपत्नी कहकर संबोधित किया. जिसके बाद से ही वो बीजेपी के निशाने पर हैं. इसी मामले को लेकर अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति मुर्मू से मिलने का वक्त मांगा है. उन्होंने बताया कि वो खुद मुर्मू से माफी मांगने जाएंगे. हालांकि अब तक उन्हें मिलने का वक्त नहीं दिया गया है.
Union Minister for Home Affairs and Cooperation, Shri Amit Shah, called on President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan pic.twitter.com/Wo5wIuHvEN
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 29, 2022
बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस मामले को संसद में उठाया और चौधरी को जमकर फटकार लगाई. साथ ही तमाम बीजेपी नेताओं ने भी राष्ट्रपति के अपमान को लेकर सोनिया गांधी से माफी मांगने को कहा. दोनों के बीच नोंकझोंक भी हुई. इसे लेकर जहां बीजेपी का कहना है कि सोनिया ने ईरानी से बदसलूकी से बात की, वहीं कांग्रेस का दावा है कि स्मृति ईरानी ने सोनिया को खुलेआम धमकी दी है. इसी विवाद के बीच अब ईरानी ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की है.
Smt Smriti Irani, Union Minister for Women & Child Development and Minority Affairs along with Dr Mahendra Munjpara, MoS for Women & Child Development and Shri John Barla, MoS for Minority Affairs, called on President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan pic.twitter.com/aIHuyQStVC
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 29, 2022
बताया जा रहा है कि स्मृति ईरानी ने राष्ट्रपति के साथ अपनी इस मुलाकात के दौरान उनके लिए इस्तेमाल किए गए अपमानजनक शब्द को लेकर भी चर्चा की. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसे एक औपचारिक मुलाकात ही बताया जा रहा है. स्मृति ईरानी के बाद गृहमंत्री अमित शाह भी राष्ट्रपति भवन पहुंचे और मुर्मू से मुलाकात की. बता दें कि कुछ ही दिन पहले द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति पद संभाला है, जिसके बाद नेताओं का उनसे मिलने का सिलसिला लगातार जारी है.
ये भी पढ़ें -
'राष्ट्रपत्नी' वाले बायान पर घिरे अधीर रंजन चौधरी, BJP नेता ने सोनिया गांधी की चुप्पी पर उठाए सवाल