Modi Cabinet: ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस्पात मंत्रालय, स्मृति ईरानी को मिला अल्पसंख्यक मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार
Modi Cabinet News: मोदी कैबिनेट से मुख्तार अब्बास नकवी और आरसीपी सिंह के इस्तीफे के बाद स्मृति ईरानी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को दोनों मंत्रियों के मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है.
Modi Cabinet News: राष्ट्रपति ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद से मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi), आरसीपी सिंह (RCP Singh) का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार किया है. साथ ही स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को उनके मौजूदा पोर्टफोलियो के अलावा अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है और ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को उनके मौजूदा पोर्टफोलियो के अलावा, इस्पात मंत्रालय का प्रभार सौंपा है.
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय का भी प्रभार सौंपा जाए. कैबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनके मौजूदा नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अलावा इस्पात मंत्रालय का प्रभार भी सौंपा गया है.
पीएम मोदी ने की दोनों मंत्रियों की तारीफ
इससे पहले आज कैबिनेट बैठक के दौरान पीएम मोदी ने मुख्तार अब्बास नकवी और आरसीपी सिंह दोनों की उनके मंत्री कार्यकाल के दौरान उनके योगदान के लिए सराहना की. प्रधानमंत्री की सराहना को इस संकेत के रूप में देखा गया कि आज हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक दोनों नेताओं के लिए आखिरी थी.
राज्यसभा सदस्य के रूप में कार्यकाल कल हो रहा खत्म
दोनों नेताओं का राज्यसभा सदस्य के रूप में कार्यकाल सात जुलाई यानी बृहस्पतिवार को समाप्त हो रहा है. दोनों मंत्रियों ने संवैधानिक दायित्व को पूरा करने के लिए अपना इस्तीफा सौंप दिया क्योंकि वे शुक्रवार से सांसद नहीं रहेंगे. बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी राज्यसभा के उपनेता भी रहे हैं. वहीं आरसीपी सिंह जद (यू) कोटे से मोदी कैबिनेट में मंत्री थे. नकवी के इस्तीफे के बाद अब केंद्र में कोई मुस्लिम मंत्री नहीं होगा और भाजपा के लगभग 400 संसद सदस्यों में से कोई मुस्लिम सांसद नहीं होगा.
मोदी कैबिनेट में कब बने थे मंत्री?
मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी मंत्रालय में अल्पसंख्यक मामलों और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री बने थे. 2016 में नजमा हेपतुल्ला के इस्तीफे के बाद, उन्हें अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार मिला था. उन्होंने 2019 में नरेंद्र मोदी (PM Modi) के कैबिनेट में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के साथ बने रहे. वहीं आरसीपी सिंह (RCP Singh) राजनीति में आने से पहले यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी थे. एक साल पहले ही उन्होंने केंद्रीय इस्पात मंत्री के रूप में शपथ ली थी. वे जद (यू) कोटे से मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) में मंत्री बने थे.
ये भी पढ़ें-
RCP Singh Resigns: जेडीयू नेता आरसीपी सिंह ने केंद्रीय मंत्री पद से दिया इस्तीफा