Smriti Irani In Karnataka: राहुल गांधी बीते दिनों लंदन दौरे पर थे. वहां कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में उन्होंने भारत को लेकर कई बातें की थी. राहुल के उस भाषण का बीजेपी कड़ा विरोध कर रही है. अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि वायनाड के सांसद ने विदेश में अपने देश का अपमान किया है. कर्नाटक के हुबली में बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए ईरानी ने कहा कि कांग्रेस नेता ने अपनी मातृभूमि का अपमान किया है.
स्मृति ईरानी ने लोगों से कहा कि उनके इस अपमान के बदले लोगों को उनकी पार्टी को एक भी वोट नहीं देना चाहिए. एक ओर हमारे पीएम हैं और दूसरी तरफ गांधी परिवार का वो शख्स जिसे अमेठी की जनता ने हराया था. राहुल ने विदेशी धरती पर देश को बदनाम किया, जिसकी वजह से आज बीजेपी संकल्प ले रही है कि हमारी मातृभूमि का अपमान करने वाली कांग्रेस को इस निर्वाचन क्षेत्र से एक भी वोट नहीं मिलेगा. साथ ही इसका कड़ा विरोध करेंगे.
'देश को हम मां की तरह मानते हैं'
ईरानी ने कहा, हम बीजेपी अपने देश को मां के रूप में मानते हैं, लेकिन वहीं विपक्ष के कुछ नेता विदेशी धरती पर हमारी मातृभूमि को गाली देने और अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. हमें ऐसे लोगों का विरोध करना चाहिए.
यही नहीं दिल्ली में एक सम्मेलन के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस नेता जनता को गुमराह कर रहे हैं. अपनी अपमानजनक टिप्पणी के लिए राहुल को माफी मांगनी चाहिए. कांग्रेस नेता को भारतीय लोकतंत्र की आलोचना और नीचा दिखाने की आदत है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने इसे अपनी आदत बना ली है. पार्टी के नेताओं को भारत के खिलाफ चिल्लाने और अपमान करने का अधिकार नहीं है.
ये भी पढ़ें: