Smriti Irani in Wayanad: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जेड ईरानी ने मंगलवार को केरल में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में अब भी बहुत कुछ नहीं किया गया है. हालांकि उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इस पर ध्यान दिया जाएगा.
दरअसल समृति ईरानी ने वायनाड के स्थानीय प्रशासन के साथ एक समीक्षा बैठक की. जिसके बाद उन्होंने पत्रकारों से मुलाकात करते हुए कहा कि जिले में लगभग 1.35 लाख घरों में पानी के कनेक्शन की कमी है. इसके अलावा स्मृति ने आदिवासियों में स्वास्थ्य के मुद्दों के लिए गैर-स्क्रीनिंग, उनके भूमि रिकॉर्ड का गैर-डिजिटलीकरण और कौशल विकास सुनिश्चित करने जैसी विभिन्न कमियों की ओर इशारा किया.
उन्होंने आगे कहा कि आदिवासियों के जीवन को आसान बनाने की जरूरत है. फिलहाल जिले में बहुत काम करने की जरूरत है. जिसमें बुनियादी ढांचे को मजबूत और विकसित करना और स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण और वित्तीय सेवाओं जैसी सेवाओं को वहां के लोगों, विशेष रूप से सबसे गरीब लोगों तक पहुंचाना भी शामिल है.
जिले में बहुत कुछ है जो नहीं किया गया है
केंद्रीय मंत्री ने वहां पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, "बहुत कुछ है जो नहीं किया गया है और मुझे (जिला प्रशासन द्वारा) आश्वासन दिया गया है कि यह किया जाएगा." वहीं पत्रकारों ने जब स्मृति से पूछा कि क्या वह वायनाड से चुनाव लड़ने पर विचार करेंगी. तो इसके जवाब में स्मृति ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा, "मैं राहुल गांधी नहीं हूं, मैं अमेठी से नहीं भागती."
बता दें कि स्मृति के इन अटकलों को बल दिया है कि अमेठी के बाद क्या वो कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनके निर्वाचन क्षेत्र बाहर करने की योजना बना रही हैं? इससे पहले उन्होंने साल 2019 में यूपी के अमेठी में ऐसा ही किया था. वायनाड के दौरे के दौरान वो जनता से मिलीं और कई विकास कार्यक्रमों से जुड़ी जानकारी लीं.
ये भी पढ़ें: