शिखर सम्मेलन : स्मृति ईरानी ने कुलभूषण जाधव के बहाने यूपीए पर साधा निशाना!
नई दिल्ली : एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम ‘शिखर सम्मेलन’ में केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कुलभूषण जाधव के मुद्दे पर कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यूपीए की सरकार में आपने इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में भारत की आवाज बुलंद होते देखा है.'
मोदी सरकार के तीन साल के कामकाज पर बोलते हुए स्मृति ईरानी ने कहा, 'अगर किसी महिला को बिना जेवर गिरवी रखे 10 लाख तक कर्ज मिल जाए तो ये उसके लिए अच्छे दिन का संकेत है.' उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार आने के बाद देश में शौचालयों की संख्या बढ़ी है, हम खानापूर्ति नहीं करते.
अपने मंत्रालय के कामकाज के बारे में स्मृति ने कहा, मेरे सेक्टर की विशेषता है कि जो रॉ मैटेरियल आता है वो कृषि से जुड़ा होता है, तो हमारे सेक्टर से कृषक की आय बढ़ती है. स्मृति ने आगे कहा, रोजगार के लिए सरकार काम कर रही है. टेक्सटाइल में 74 % प्रशिक्षित लोगों को काम मिला. हमारे लिए नई मंजिलें हम तलाश रहे हैं और नए शिखर पर हमें पहुंचना है.
केंद्रीय मंत्री ने अमेठी से अपने रिश्ते पर कहा, 'मेरा अमेठी से भावनात्मक रिश्ता है, मैं नेता के तौर पर नही बल्कि इंसान के तौर पर वहां से जुड़ी हुई हूं.'