Smriti Irani: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने 'पत्नी के जीवन' को दर्शाते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक तस्वीर को शेयर किया है. इस तस्वीर में स्मृति ईरानी एक डिपार्टमेंटल स्टोर (Departmental Store) में दिखाई दे रही हैं. कोरोना को ध्यान में रखते हुए उन्होंने चेहरे पर मास्क (Mask) भी पहना हुआ है. 


केंद्रीय मंत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, "आप जानते हैं कि अब आप बूढ़े हो रहे हैं जब छुट्टियों के वक्त घूमने के बजाय आप काम करना पसंद करते हैं." इसकी के साथ उन्होंने हैशटैग का इस्तेमाल कर लिखा, "लाइफ ऑफ ए वाइफ."


अच्छा लगा आपको ऐसे देखकर- यूजर


केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के इस पोस्ट पर 30 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, सैकड़ों लोग इस पोस्ट पर कमेंट कर अपना प्यार लुटा रहे हैं. स्मृति ईरानी के इस फोटो पर फिल्म निर्माता एकता कपूर ने कमेंट कर लिखा, मेरी दोस्त मास्क के साथ सुंदर दिख रही है. एक यूजर ने कमेंट किया, आप जैसे राजनेता को इस तरह देख अच्छा लगा तो वहीं एक यूजर ने लिखा कि अच्छा लगा ये देख कि आप घर के कामों को अन्य महिलाओं की तरह जिम्मेदारी से लेती है. 






स्मृति ईरानी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहने वालों में से हैं. वो अक्सर अपने जीवन से जुड़ी घटनाओं की तस्वीरों को शेयर कर लोगों के साथ शेयर करती हैं. 


यह भी पढ़ें.


Covid-19 Mock Drill: चीन के नए वेरिएंट से निपटने के लिए भारत कितना तैयार? आज देशभर के अस्पतालों में होगी मॉक ड्रिल