2024 Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों चुनावी रैलियां करने में जुटी हुई हैं. उधर, उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल अमेठी लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस ने अब तक इस सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारा है. इसको लेकर अब स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी और उनके बहनोई रॉबर्ट वाड्रा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि “जीजाजी की नज़र लोकसभा सीट पर है साले साहब क्या करेंगे?


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  साल 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी कांग्रेस के गढ़ अमेठी से विजयी हुईं थी. स्मृति ईरानी का कहना है कि उन्होंने  राहुल गांधी के 15 सालों की तुलना में 5 सालों में अपने क्षेत्र में ज्यादा काम किया है. बता दें कि, बीजेपी नेता की ये टिप्पणी राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा के अमेठी संसदीय सीट से चुनावी राजनीति में उतरने की अटकलों के बीच आई है.


स्मृति ईरानी ने साधा कांग्रेस पर निशाना


केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि जीजाजी की नजर अमेठी लोकसभा सीट पर है, राहुल गांधी क्या करेंगे? एक समय था जब बसों में यात्रा करने वाले लोग अपनी सीट पर रूमाल रखकर निशान बना लेते थे, ताकि कोई उस पर न बैठे. वहीं, राहुल गांधी भी रूमाल से अपनी सीट चिह्नित करने आएंगे, क्योंकि उनके बहनोई की नजर इस सीट पर है.


स्मृति ईरानी ने कहा कि “क्या ऐसा कभी हुआ है? चुनाव में महज 27 दिन बचे हैं, लेकिन कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार तक घोषित नहीं किया है. इतना अहंकार. उन्होंने कहा कि जो मैं पांच साल में कर सकी. जबकि, राहुल गांधी पिछले 15 साल में नहीं कर सके.


5 मई को अमेठी में होगी वोटिंग


बता दें कि, लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में 5 मई को अमेठी में मतदान होगा. साल 2019 में स्मृति ईरानी के हाथों अपनी हार से पहले, राहुल गांधी ने लगातार तीन बार लोकसभा में अमेठी का प्रतिनिधित्व किया. इस सीट का प्रतिनिधित्व उनके माता-पिता सोनिया गांधी और दिवंगत राजीव गांधी और उनके चाचा दिवंगत संजय गांधी ने भी किया है. जबकि, बीजेपी ने अमेठी में लोकसभा चुनाव के इतिहास में स्मृति ईरानी की 2019 की जीत सहित केवल तीन बार सीट जीती है.


अमेठी के लोग मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी से खुश नहीं- रॉबर्ट वाड्रा


इस महीने की शुरुआत में, प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने एक न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा था कि अमेठी के लोग मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी से खुश नहीं हैं, क्योंकि वह गांधी परिवार को कोसने में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा कि अमेठी के लोग मुझसे उम्मीद करते हैं कि अगर मैं संसद सदस्य बनने का फैसला करता हूं तो मैं उनके निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करूंगा. सालों तक गांधी परिवार ने रायबरेली, अमेठी और सुल्तानपुर में कड़ी मेहनत की है. अमेठी के लोग वास्तव में वर्तमान संसद सदस्य से परेशान हैं उन्हें लगता है कि उन्होंने उन्हें चुनकर गलती की है. 


केरल के वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ रहे राहुल गांधी से हाल ही में पूछा गया था कि क्या वह अमेठी में भी कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे. इस पर उन्होंने जवाब दिया था कि पार्टी मुझे जो आदेश देगी, मैं वही करूंगा.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: 'कांग्रेस अपने घोषणापत्र से भारत नहीं पाकिस्तान में चुनाव जीत सकती है', हिमंत बिस्वा सरमा ने साधा निशाना