JNU Attack: स्मृति ईरानी बोलीं- शैक्षिक संस्थाओं को राजनीतिकरण का अड्डा नहीं बनने देना चाहिए
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने JNU को लेकर कहा है कि शैक्षिक संस्थाओं को राजनीतिकरण का अड्डा नहीं बनने देना चाहिए.

नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू युनीवर्सिटी में रविवार रात हुई हिंसा पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि शैक्षिक संस्थाओं का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए. हालांकि हिंसा को लेकर उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा,'' जांच जारी है, अभी कुछ भी कहना मुश्किल है. लेकिन शैक्षिक संस्थाओं को राजनीतिकरण का अड्डा नहीं बनने देना चाहिए. न ही छात्रों को राजनीतिक मोहरे के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए.''
Union Minister Smriti Irani on #JNUViolence: Investigation has begun,so will not be right to speak on it now, but Universities should not be turned into hubs of politics, neither should students be used as political pawns. pic.twitter.com/Gor1mONKuM
— ANI (@ANI) January 6, 2020
बता दें कि जेएनयू मामले में दिल्ली पुलिस ने दंगा करने और पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने का मुकदमा दर्ज किया है. यह मुकदमा दिल्ली पुलिस की तरफ से दर्ज कराया गया है. जेएनयू प्रशासन ने कल हुए दंगे को लेकर अभी तक पुलिस प्रशासन को कोई शिकायत मुकदमा दर्ज करने के लिए नहीं दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि अंदर कैंपस में जो लोग आए थे वह अंदर के लोग ही थे या बाहर के फिलहाल एक मुकदमा दर्ज हुआ है.
दरअसल जेएनयू कैंपस में रविवार शाम उस वक्त हिंसा भड़क गई थी, जब लाठियों से लैस कुछ नकाबपोश बदमाशों ने हॉस्टल में घुसकर छात्रों और शिक्षकों पर हमला कर दिया था और परिसर में संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था, जिसके बाद प्रशासन ने पुलिस को बुलाया. इस हमले में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष सहित कम से कम 20 लोग घायल हुए हैं.
यह भी पढ़ें-
JNU हमला: कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला बोले- ‘क्या यह गृह मंत्री के ‘मौन समर्थन’ के बिना हो सकता है?’ BJP IT सेल प्रमुख का दावा- ‘लेफ्ट से जुड़े छात्रों ने किया JNU में हमला’, ट्वीट किया वीडियो JNU हिंसा के विरोध में देशभर में प्रदर्शन, AMU से लेकर FTII तक सड़कों पर उतरे छात्र आखिर कल JNU में हुआ क्या? कैसे नकाबपोश बदमाशों ने छात्रों पर हमला किया- जानिएट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

