अमेठी नहीं रायबरेली से चुनावी मैदान में राहुल, जानें स्मृति ईरानी ने क्या दिया पहला रिएक्शन
Smriti Irani on Rahul Gandhi: अमेठी से बीजेपी की उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस ने हार मान ली है और इस कारण राहुल गांधी को रायबरेली से चुनावी मैदान में उतारा है.
![अमेठी नहीं रायबरेली से चुनावी मैदान में राहुल, जानें स्मृति ईरानी ने क्या दिया पहला रिएक्शन Smriti Irani on Rahul Gandhi After Contesting Election From Raebareli Instead of Amethi KL Sharma अमेठी नहीं रायबरेली से चुनावी मैदान में राहुल, जानें स्मृति ईरानी ने क्या दिया पहला रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/03/59f049ad282e810d069b1b258fb2fd461714722009047528_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Smriti Irani on Rahul Gandhi: अमेठी से बीजेपी की उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर रायबरेली से चुनावी मैदान में उतरने को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अमेठी से हार स्वीकार कर ली है. ऐसा नहीं होता तो वो (राहुल) अमेठी से चुनाव लड़ते.
स्मृति ईरानी ने कहा, ''अमेठी से गांधी परिवार का न लड़ना इस बात का संकेत है कि कांग्रेस ने वोट से पहले ही हार मान ली है. उन्हें लगता कि जीत सकते हैं तो प्रॉक्सी को चुनाव नहीं लड़ाते.'' उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सभी मेहमानों का स्वागत है.
अमेठी से कांग्रेस ने किसे दिया टिकट?
कांग्रेस ने शुक्रवार (3 मई, 2024) को सस्पेंस खत्म करते हुए अमेठी की बजाए रायबरेली से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा को अमेठी से टिकट दिया गया है.
#WATCH | "No member of the Gandhi family contesting from Amethi in itself is an indication that Congress has accepted its defeat from Amethi even before elections, says Amethi MP & Union Minister Smriti Irani.#LokSabhaElection2024 pic.twitter.com/44JllWXcsH
— ANI (@ANI) May 3, 2024
राहुल गांधी को हराया था चुनाव
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट से स्मृति ईरानी ने करीब 55 हजार वोटों के अंतर से हरा दिया था. राहुल गांधी 2004 से 2019 तक अमेठी से सांसद रहे हैं. इस कारण राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल गांधी को कांग्रेस फिर से अमेठी से चुनावी मैदान में उतार सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
राहुल गांधी 2024 के लोकसभा चुनाव में केरल की वायनाड और यूपी की रायबरेली सीट से चुनावी मैदान में हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)