Smriti Irani On Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है. अब बीजेपी (BJP) नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल पर निशाना साधा है. स्मृति ईरानी ने शुक्रवार (17 मार्च) को कहा कि मैंने राहुल गांधी को लेकर जो कुछ भी कहा है वो देश की भावना है. राहुल गांधी को चुनाव के नतीजे भी देखने चाहिए. उन्हें देश ने नकार दिया है. उन्होंने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि झगड़ा करना है तो देश में करें.
स्मृति ईरानी ने मुस्लिमों के डर के सवाल पर भी जवाब दिया. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में स्मृति ईरानी ने कहा कि अपने ही देश में कोई अल्पसंख्यक कैसे है. सभी को खुद की पहचान एक भारतीय के तौर पर देखनी चाहिए. देश में सभी के लिए कानून एक समान रहता है.
स्मृति ईरानी ने की थी राहुल की आलोचना
इससे पहले बीते बुधवार को स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी की ब्रिटेन में उनकी हालिया टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा था कि भारत का लोकतंत्र खतरे में नहीं है, लेकिन विदेशों में उन्होंने जिस तरह का व्यवहार किया, उसके लिए लोगों ने उनकी पार्टी को राजनीतिक तबाही की ओर धकेल दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए उनका द्वेष भारत के प्रति द्वेष में तब्दील हो चुका है.
क्या कहा था राहुल गांधी ने?
गौरतलब है कि लंदन में एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि भारत के लोकतंत्र पर हमला हो रहा है. उन्होंने अफसोस जताया कि अमेरिका और यूरोप समेत दुनिया के लोकतांत्रिक हिस्से इस पर ध्यान देने में नाकाम रहे हैं. राहुल ने ये आरोप भी लगाया था कि प्रधानमंत्री मोदी भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को नष्ट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
'AAP उस कुएं का पानी पी रही है, जिसमें भांग पड़ी हुई है', बीजेपी का शराब नीति को लेकर हमला