Smriti Irani On Rahul Gandhi: देश में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी मुख्य पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. हाल ही में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष अजय राय की ओर से पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की बात कही गई थी. ये वही सीट है जहां 2019 के चुनाव में राहुल गांधी को बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने हराया था.
अजय राय के बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार (25 अगस्त) को कहा, "लोकतंत्र में हर किसी को अधिकार है, वह (राहुल) कहीं से भी चुनाव लड़ सकते हैं." स्मृति ईरानी अपने निर्वाचन क्षेत्र में 100 चिकित्सा शिविर खोलने के लिए सबसे बड़ी विमान निर्माण कंपनी बोइंग की ओर से एक सीएसआर पहल की घोषणा करने के लिए अमेठी पहुंची थी.
स्मृति ईरानी ने क्या कुछ कहा?
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, "हालांकि, सवाल ये है कि गांधी परिवार ने हमेशा से ही अमेठी में मोदी-योगी सरकार का विरोध किया है. क्या वे (गांधी परिवार) ऐसा सोचते हैं अमेठी की जनता सिर्फ एक परिवार का नाम चमकाने के लिए इस सरकार को छोड़ देगी." स्मृति ईरानी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर लगातार अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी का दौरा कर रही हैं.
स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि अमेठी छोड़ कर जब वो दक्षिण भारत गये तो वहां से उन्होंने अमेठी की जनता, अमेठी का अपमान किया. उन्होंने कहा, "अमेठी छोड़ कर जब वो दक्षिण भारत गये तो वहां से उन्होंने अमेठी की जनता का अपमान किया, अमेठी का अपमान किया, अमेठी उसे भूली नहीं है. भागने की प्रथा उनके यहां है, मेरे यहां नहीं."
"अमेठी में अकेले चुनाव नहीं लड़ पाए"
केंद्रीय मंत्री ईरानी ने कहा, "वह कभी भी अमेठी में अकेले चुनाव नहीं लड़ पाए हैं, अमेठी में साइकिल पर बैठकर सड़कों पर घूमा करते थे, फिर भी इनको तीन-तीन लोगों का समर्थन होता था और एक तरफ हम अकेले होते थे." उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) के संदर्भ में ये बात कही. साइकिल सपा का चुनाव चिह्न है.
स्मृति ईरानी ने गांधी-नेहरू परिवार का नाम लिए बिना तीखा हमला करते हुए कहा, "एक कुल के राजनीतिक परिवार को यहां के लोगों ने लंबे समय तक महिमा मंडित किया, संसद भेजा पर उन्होंने यहां के विषय में नहीं सोचा. अमेठी ने उस वक्त को देखा है जब गरीबों को अपने हाल पर छोड़ दिया जाता था, उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं था. कई कांग्रेस के लोगों से भी मैंने कहा कि आपको कोई दिक्कत होती है आप मुझे बताइएगा इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए."
राहुल गांधी पर साधा था निशाना
पिछले दिनों स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर संसद में कथित फ्लाइंग किस को लेकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी के लिए शर्म की बात है, न कि मेरे या किसी अन्य महिला सांसद के लिए. उन्हें शर्म आनी चाहिए. बीजेपी ने राहुल गांधी पर सदन के अंदर अभद्र इशारे (फ्लाइंग किस) करने का आरोप लगाया था.
अजय राय ने कही थे ये बात
दरअसल, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने 18 अगस्त को कहा था कि राहुल गांधी अगले आम चुनाव में अमेठी से लड़ेंगे. साथ ही उन्होंने कहा था कि अमेठी की जनता राहुल गांधी को अपने परिवार की तरह मानती है क्योंकि उन्होंने सभी वादे पूरे किए.
2019 में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को दी थी शिकस्त
गौरतलब है कि, 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने दो सीटों (अमेठी और वायनाड) से चुनाव लड़ा था. अमेठी गांधी परिवार की पारंपरिक सीट रही है. यहां से संजय गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी भी सांसद चुने जा चुके हैं. 2019 में राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट पर जीत दर्ज करने में सफल रहे थे, हालांकि अमेठी में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
अमेठी लोकसभा सीट पर राहुल गांधी को स्मृति ईरानी ने 55 हजार से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी थी. इस जीत के बाद स्मृति ईरानी एक दिग्गज नेता के रूप में उभरीं और बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में मंत्री भी बनीं.
ये भी पढ़ें-