नई दिल्लीः बीजेपी ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर बिचौलियों के ज़रिए भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए हैं. बीजेपी ने आरोप लगाया कि ज़मीन खरीदने के लिए प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने हथियार दलालों से पैसे लिए.


आज बीजेपी मुख्यालय में स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर ज़मीन खरीदने के लिए काले धन का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. बीजेपी ने कहा कि मीडिया में छप रही खबरों से साफ है कि राहुल गांधी और उनके जीजाजी (रॉबर्ट वाड्रा) ने हथियार दलालों से पैसे लिए. बीजेपी ने आरोप लगाया कि संस्थागत भष्ट्राचार कांग्रेस की देन है. गांधी वाड्रा परिवार ने पारिवारिक भष्ट्राचार को बढ़ाया है.



स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि राफेल डील कैंसिल करवाने के लिए राहुल गांधी ने इसलिए ज़ोर लगाया क्योकि यूरो फाइटर को सौदा दिलाने में राहुल गांधी के निजी हित छिपे हुए थे. यूरो फाइटर को रक्षा सौदा मिलने की राहुल गांधी की निजी इच्छा इसलिए थी क्योंकि उनके इंटरेस्ट इसमें शामिल थे.


स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि एच एस पाहवा नाम के एक व्यक्ति के घर ईडी की रेड हुई जिसमें राहुल गांधी के साथ लेनदेन के दस्तावेज़ पाए गए. ज़मीन की ख़रीदारी के तथ्य पाए गए. एच एस पाहवा से राहुल गांधी ने हरियाणा में ज़मीन ख़रीदी है. ज़मीन की खरीद में राहुल के प्रतिनिधि महेश नागर हैं. बीजेपी ने ये भी आरोप लगाया कि महेश नागर का नाम राबर्ट वाड्रा की डील में भी आया था.



इस डील में उनकी पत्नी प्रियंका गांधी के नाम के कागज़ात भी सामने आ रहे हैं. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि एच एस पाहवा के पास ज़मीन ख़रीदने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं थे. लिहाजा 50 करोड़ रुपये की ज़मीन ख़रीदने के लिए पैसे सीसी थंपी ने दिए. थंपी का नाम वाड्रा और आर्म्स डीलर संजय के साथ भी आया था.


स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि पैट्रोलियम और रक्षा सौदे में संजय भंडारी और सीसी थंपी के नाम जुड़े हैं. इस सौदे में राबर्ट वाड्रा का नाम आया था. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अब जीजा के साथ उनके साले (राहुल गांधी) इस फ़ैमिली पैकेज डील में शामिल थे.


स्मृति ईरानी ने कहा अब जनता को समझ आ रहा है कि रक्षा सौदे में राहुल गांधी इतनी रुचि क्यों ले रहे हैं. महेश नागर के भाई ललित नागर को खरीद फरोख़्त में भष्ट्राचार के बारे में पता है लिहाजा शिष्टाचार में उन्हें हरियाणा से टिकट दिया था. श्रीमती ईरानी ने कहा कि भष्ट्राचार में रॉबर्ट वाड्रा, संजय भंडारी, सीसी थंपी, महेश नागर को लेकर राहुल गांधी देश को जवाब दे.


असम में अवैध विदेशियों पर सरकार के ढीले रवैये से SC नाराज़, कार्रवाई का ब्यौरा मांगा


राजीव गांधी हत्याकांड: दोषियों के प्रति मन में कोई नफरत नहीं- राहुल गांधी