राहुल गांधी ने पीएम मोदी को कहा 'हिटलर' तो स्मृति ईरानी ने किया ये जोरदार पलटवार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना हिटलर से करने के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि तानाशाह से कौन प्रभावित था और किसने इमरजेंसी लगाई, इसका अनुमान लगाने के लिए किसी ईनाम की जरूरत नहीं है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना हिटलर से करने के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि तानाशाह से कौन प्रभावित था और किसने इमरजेंसी लगाई, इसका अनुमान लगाने के लिए किसी ईनाम की जरूरत नहीं है.
स्मृति ईरानी ने कल ट्वीट किया कि कांग्रेस का भविष्य धुंधला है न कि देश का. उन्होंने कहा, ‘‘बहरहाल, राहुल गांधी आपने जो किया उसके लिए शुक्रिया. बीजेपी की तरफ से ईमानदारी से .’’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘राहुल गांधी आप इस बारे में 42 साल देर कर चुके हैं. हिटलर से कौन प्रभावित था, किसने इमरजेंसी लगाई और लोकतंत्र को कुचला, इसका अनुमान लगाने के लिए कोई ईनाम नहीं है.’’
However, thank you @officeofRG for all that you do. Sincerely from the BJP!????????
— Smriti Z Irani (@smritiirani) July 21, 2017
कर्नाटक में शनिवार को एक समारोह को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने मोदी पर आरोप लगाया था कि आरएसएस के साथ मिलकर उन्होंने देश के लोकतांत्रिक संस्थानों को बर्बाद कर दिया.
The emperor is completely naked but nobody around him has the courage to tell him.
— Office of RG (@OfficeOfRG) July 21, 2017
Hitler,once wrote: Keep a firm grasp on reality, so you can strangle it at any time This is what is happening today-strangulation of reality
— Office of RG (@OfficeOfRG) July 21, 2017
राहुल ने ट्वीट भी किया, ‘‘हिटलर ने एक बार लिखा: हकीकत को पूरी तरह जानिए ताकि आप किसी भी समय इसका गला घोंट सकें.’’ एक और ट्वीट में उन्होंने कहा कि बादशाह पूरी तरह नंगा हो चुके हैं लेकिन उनके आसपास किसी को हिम्मत नहीं है कि उन्हें इस बारे में बता सकें.