वीर सावरकर के अपमान के लिए कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए- स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वीर सावरकर का अपमान करना ही क्यों गांधी परिवार अपना जन्मसिद्ध अधिकार मानता है.
नई दिल्ली: कांग्रेस सेवादल की पुस्तिका में वीर सावरकर और नाथूराम गोडसे के संबंधों का जिक्र करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी पर जवाबी हमला करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गांधी परिवार पर सीधा निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वीर सावरकर का अपमान करना ही क्यों गांधी परिवार अपना जन्मसिद्ध अधिकार मानता है. इसके लिए कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार देश से माफी मांगे.
दरअसल मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवा दल ने एक पुस्तिका जारी की है. उस पुस्तिका में वीर सावरकर और नाथूराम गोडसे के संबंधों को लेकर आपत्तिजनक तथ्य प्रकाशित किए. इसको लेकर सुबह से ही राजनीतिक गलियारे में हलचल मची हुई है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और खुद कांग्रेस की सहयोगी दल शिवसेना ने अपनी आपत्ति दर्ज की है.
स्मृति ईरानी ने कि आज महाराष्ट्र में कांग्रेस सत्ता में है. महाराष्ट्र के हर मराठी को यह जवाब देना होगा कि वीर सावरकर का अपमान करना लोग कब तक चाहते रहेंगे. महाराष्ट्र के बलिदानी वीर पुत्र का अपमान सिर्फ इसलिए होगा क्योंकि वह कांग्रेस के शहजादे को फूटी आंख नहीं पसंद हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए और तत्काल इसे वापस लेना चाहिए.
कोटा में बच्चों की मौत पर
स्मृति ईरानी ने कहा कि कोटा का मामला स्वास्थ्य विभाग से संबंधित मामला है. हमारे मंत्रालय की बाल आयोग की चेयरपर्सन खुद कोटा गई थी. एक मां और एका नागरिक होने के नाते मुख्यमंत्री का बयान आहत करता है. राजस्थान में मंत्री के लिए कारपेट बिछाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये सिर्फ गरीब बच्चों के प्रति अमानवीय व्यवहार प्रदर्शित करता है. ग्रीन कारपेट कांग्रेस की प्रवृत्ति बन चुकी है.
यह भी देखें