Illegal bar Row: बेटी पर लगे आरोपों का स्मृति ईरानी ने दिया तीखा जवाब, कमेंट करने वाले कांग्रेसी नेताओं को भेजा नोटिस
Illegal bar Row: अपनी बेटी पर लगाए गए आरोपों का बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कड़ा जवाब दिया है. उन्होंने कमेंट करने वाले कांग्रेसी नेताओं को नोटिस भेजा है.
Smriti Irani Row: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की नेता स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani)ने अपनी बेटी पर कांग्रेसी नेताओं (Congress Leaders) के द्वारा लगाए आरोपों का करारा जवाब दिया है और कांग्रेस नेता पवन खेरा (Pawan Khera) जयराम रमेश (Jairam Ramesh) नेट्टा डिसूजा (Netta D Souza) को कानूनी नोटिस भी भेजा है. ईरानी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता गांधी परिवार के निर्देश पर उनकी बेटी (Smriti Irani Daughter) की छवि खराब करने में जुटे हैं जिसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है.
एक प्रेस कांफ्रेंस में स्मृिति ईरानी ने इतना तक कह डाला है कि वो अपनी 18 वर्षीय बेटी पर ऐसे आरोप लगाने वालों के खिलाफ कोर्ट तक जाएंगी. स्मृति ईरानी प्रेस कॉन्फ्रेंस (Smriti Irani Press Conference)में कांग्रेस नेताओं के बयानों का जवाब देते हुए काफी नाराज और भावुक दिख रही थीं.
बेटी बार चलाती है, स्मृति ईरानी ने दिया जवाब
ईरानी ने कांग्रेस के इस आरोप पर कड़ी आपत्ति जताई जिसमें कहा गया है कि उनकी बेटी गोवा में एक अवैध बार (Goa Illegal Bar) चलाती है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी 18 वर्षीय बेटी कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा है और कोई बार नहीं चलाती. कांग्रेस ने उनकी बेटी के चरित्र पर प्रहार किया और उसे क्षत-विक्षत किया है उन्होंने विपक्षी दल कांग्रेस को किसी भी गलत काम का सबूत दिखाने की चुनौती दी है.
स्मृति ईरानी का दावा-नेशनल हेराल्ड की वजह से
स्मृति ईरानी ने दावा किया कि नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी की 5,000 करोड़ रुपये की लूट पर खुलकर बोलने की वजह से उनकी बेटी पर ये आरोप लग रहे. मेरी बेटी को निशाना बनाया जा रहा है. ईरानी ने कहा कि उनकी बेटी की गलती यह है कि उसकी मां ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा.'
ईरानी ने राहुल गांधी को 2024 में फिर से अमेठी लोकसभा सीट से लड़ने की चुनौती दी और संकल्प लिया कि वह उन्हें फिर से परास्त करेंगी. उन्होंने आरोप पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा, 'मैं कानून की अदालत और लोगों की अदालत में इसका जवाब मांगूंगी. ऐसा कहनेवालों को कोर्ट तक लेकर जाऊंगी.'
#WATCH | Union Minister Smriti Irani denies the allegations of her 18 year old daughter running an illegal bar in Goa pic.twitter.com/iIxag5e4fQ
— ANI (@ANI) July 23, 2022